Lalu Yadav Family: बिहार की राजनीति में आखिरी सदी के आखिरी दशक से लेकर अब तक की राजनीति का जब भी जिक्र होगा, पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के नाम बिना कोई भी चर्चा अधूरी होगी. लालू प्रसाद यादव अपनी अलग राजनीति को लेकर एक तबके के जितने चहेते रहे वहीं एक तबका उनका धूर विरोधी भी रहा. वो बीते तीन दशक से बिहार की राजनीति के धूरी बने हुए हैं.  लालू के बात करने की शैली तो कोई भाषण का दीवाना है, उनके मजाकिया अंदाज़ का कायल तो विपक्ष भी है. लालू जब भी बोलते हैं, अपने विरोधियों को चुप करा ही देते हैं. पटना कॉलेज के छात्र राजनीति से लेकर जेपी आंदोलन तक, उनकी मौजूदगी दर्ज की जाती रही है. एक गरीब यादव परिवार में जन्मे लालू प्रसाद यादव की कोई पूरानी राजनीतिक विरासत नहीं रही. अपना आधार खुद बनाया और उसे मजबूत किया.


अब जब लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी होने जा रहा है तो हर कोई उनके परिवार के सदस्यों के बारे में जानना चाह रहा है, ऐसे में हम एक साथ आपको पूरी जानकारी मुहैया करा रहे हैं. लालू के पिता का नाम कुदन राय और माता के नाम मरछिया देवी था. लालू प्रसाद यादव कुल सात भाई-बहन हैं. हम आपको लालू प्रसाद यादव के भाई-बहनों का परिचय करा दें.


मंगरु यादव- मंगरु यादव भाई-बहनों में सबसे बड़े थे. इनका परिवार का जुड़ाव लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया से आज भी बना हुआ है. बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान मंगरु यादव की पुत्रबधू मुखिया पद की उम्मीदवार थीं. हालांकि वो चुनाव नहीं जीत सकीं.


गुलाब यादव- गुलाब अपने भाई-बहनों में क्रम से दूसरे नंबर के हैं. गुलाब यादव के दो बेटे और चार बेटियां हैं. हालांकि गुलाब यादव का देहांत 75 वर्ष की आयु में वर्ष 2011 में ही हो गया था. वे दमा और दिल की बिमारी से ग्रस्त थे. वह फुलवरिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख भी रह चुके हैं. 


मुकुंद यादव- मुकुंद राय तीसरे नंबर पर थे. मुकुंद पशुपालन विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे. लालू यादव के साथ रह कर ही इन्होंने अपनी पढ़ाई की थी. मुकुंद के तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. हालांकि ये भी अब दुनिया में नहीं हैं. उनका देहांत 75 साल की उम्र में वर्ष 2013 में हुआ था. 


महावीर यादव- महावारी यादव भी अब दुनिया में नहीं है. वे भाई बहनों में पांचवे नंबर पर थे. उनकी पत्नी का नाम गिरजा देवी था. महावीर यादव के तीन बेटे और दो बेटियां थीं. इनकी मृत्यु 80 साल की उम्र में इसी साल मार्च में पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में हुई. 


गंगोत्री देवी- गंगोत्री देवी लालू यादव की एक मात्र बहन थीं. 2018 में गंगोत्री देवी का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था. कहा जाता है कि छह भाईयों में अकेली बहन होने के कारण सबकी लाडली थीं. इनके पति का नाम जगधारी चौधरी था. 


लालू प्रसाद यादव- 1948 में लालू प्रसाद यादव का जन्म हुआ था. वे बिहार के मुख्यमंत्री के अलावा देश के रेल मंत्री भी रहे. वे छपरा से सांसद भी हुए. अभी चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं. बीमारी के कारण पेरोल पर जेल से बाहर हैं. उनकी पत्नी का नाम राबड़ी देवी है. लालू यादव भाइयों में पांचवे नंबर पर हैं. वे भी मुख्यमंत्री रही हैं. लालू प्रसाद यादव की 7 बेटियां और 2 बेटे हैं.


शुकदेव यादव- शुकदेव यादव भाई बहनों में सबसे छोटे हैं. वे लालू यादव के अलावा एक मात्र भाई हैं जो अभी जीवित हैं. उन्हें दिल्ली में तेजस्वी यादव की शादी में शामिल होने का न्योता भी मिला है. 


लालू यादव के पूरे परिवार का जुड़ाव अब भी हमेशा से पैतृक गांव फुलवरिया से रहा है. जो कि गोपालगंज जिले में पड़ता है.