Holi Celebration 2024 in Bihar: होली का त्यौहार आता है तो बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव का नाम सबसे पहले आता है. लालू आवास में होली का त्यौहार एक कुर्ता फाड़ होली के नाम से इतिहास बना हुआ है. परंतु इस बार की होली में लालू परिवार की खुशियां दोगुनी नहीं चौगुनी हो चुकी है. होली के साथ-साथ लालू के नए परिवार उनकी पोती कात्यायनी का पहला जन्मदिन भी 27 मार्च को ही है.
साथ में टिकट बंटवारे में लालू प्रसाद ने खुद निर्णय लिए और अपने दोनों बेटियों मीसा भारती और रोहणी आचार्य को चुनाव मैदान में भी उतरने के ऐलान कर दिए हैं. कुल मिलाकर इस बार की होली लालू परिवार के लिए बेहद खास और खुशनुमा है. हालांकि लालू परिवार इस बार होली मनाने दिल्ली चले गए हैं.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मिशा भारती सभी एक साथ कल शाम को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली जाते वक्त तेजस्वी यादव ने मीडिया कर्मियों को सिर्फ होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा समस्त बिहारवासी और देशवासी को होली की शुभकामनाएं.
इस दौरान वो सीट शेयरिंग या किसी भी मामले पर कुछ भी बोलने से बचते रहे. लालू परिवार 26 मार्च और और 27 मार्च को दिल्ली में रहेगा. 28 मार्च को सभी लोग वापस पटना वापस लौट जाएंगे. इस बार राबड़ी देवी के आवास में होली की उमंग देखने को नहीं मिलेगी. सबसे खास बात है कि इस बार होली में तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी भी साथ रहेगी. 27 मार्च को कात्यानी का पहला जन्मदिन है. पिछले वर्ष 2023 में चैत्र नवरात्रि के दिन 27 मार्च को उनका जन्म हुआ था. लालू प्रसाद यादव ने उसी दिन तेजस्वी की बेटी का नाम कात्यायनी रखा गया था.
इस बार की होली लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए बेहद खास इसलिए भी है कि 2024 का लोकसभा चुनाव है और लालू प्रसाद यादव टिकट बंटवारे के लिए अधिकृत हैं, इसमें उन्होंने सारण लोकसभा सीट से अपनी लाडली बेटी रोहिणी आचार्य को टिकट देने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने पाटलिपुत्र सीट से बड़ी बेटी मिशा भारती को आरजेड़ी का उम्मीदवार बना बनाया है. ऐसे में चुनाव की खुशियों के साथ नए मेहमान पोती कात्यायनी का जन्मदिन और होली सब एक साथ लालू परिवार के खुशियों में चार चांद लगा रहे हैं.