पटना: राजधानी पटना में आयोजित जेडीयू (JDU) की तरफ भीम संसद के दौरान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इशारों-इशारों में आरजेडी सरकार पर निशाना साधा था. इसको लेकर आरजेडी ने आपत्ति जताई है. सीएम के इस बयान पर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) की नाराजगी है. उन्होंने कहा कि हर नेता को यही लगता है कि जब वह सत्ता में आया तब सब काम हुआ. नीतीश आज कल आए दिन लालू राबड़ी शासन काल पर सवाल उठाते रहते हैं. 1990 में जब लालू सीएम बने थे तो उन्होंने समाज को बदलने का काम किया. 90 से पहले पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, सवर्ण जाति के लोगों को सलाम करता था. चुनाव में वोट डालने नहीं जाता था.


नीतीश को बिहार में रोजगार पर ध्यान देना चाहिए- शिवानंद 


शिवानंद तिवारी ने कहा कि लालू यादव के सीएम बनने के बाद दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा को ताकत मिली. उनका उत्थान हुआ. लालू यादव ने पटना में दलित भवन लालू ने बनवाया. डोम टोली पटना में बसाया. तब उस समय सवर्ण जातियों ने इसका विरोध किया था. लालू ने काफी काम किया था इसलिए नीतीश कुमार सीएम बने. नीतीश को और आगे बढ़ने का मौका मिला. नीतीश को बिहार में रोजगार पर ध्यान देना चाहिए. बिहार मजदूरों का सप्लायर हो गया है. बिहार से हर राज्य में मजदूर काम करने जाते हैं. नौकरी को लेकर जो पलायन हो रही है. इसको रोकने की जरूरत है.


'तेजस्वी के एजेंडे को नीतीश ने भी माना'


आरजेडी नेता ने कहा कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार एनडीए में रहकर लड़े थे. महागठबंधन तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ा था. तेजस्वी ने कहा था कि हम सरकार में आए तो 10 लाख रोजगार देंगे. बिहार में पिछले साल महागठबंधन सरकार बनी तो तेजस्वी अपने वादे को पूरा करने में लग गए. तेजस्वी के एजेंडे को नीतीश ने भी माना. नीतीश ने कहा कि मैं भी अलग से 10 लाख रोजगार दूंगा.


आरजेडी सरकार पर सीएम ने साधा था निशाना


बता दें कि रविवार को जेडीयू की भीम संसद कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में 2005 से पहले के बिहार का जिक्र कर सीएम नीतीश ने सभी को चौंका दिया. नीतीश ने 2005 से पहले के बिहार की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि हमने बहुत काम किया है. 2005 से पहले शाम को कोई घर से बाहर निकलता था क्या? जब हम आए तो सब सही किया. अब देर रात भी लोग बिना डरे घूमते हैं. लालू-राबड़ी शासन काल पर उन्होंने तंज कसा था.


ये भी पढ़ें: Bihar Reservation: बिहार आरक्षण के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका पर ललन सिंह का सीधा-सीधा BJP पर आरोप, बताई आगे की रणनीति