पटना: बिहार के किसान इन दिनों खाद की किल्लत से परेशान हैं. खाद नहीं मिलने की वजह से फसल प्रभावित हो रही है. घंटों लाइन में लगने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है. वहीं, बाजार में धंधेबाज ऊंची कीमतों पर खाद बेच रहे हैं, जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है. इस वजह से रोजाना राज्य के अलग-अलग जिलों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, अब विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर सूबे की नीतीश सरकार (Nitish Government) को घेरना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को आरजेडी प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को किसानों का दुश्मन बताया है. 


लालू यादव ने ट्वीट कर कही ये बात


लालू यादव ने लिखा, " बिहार में खाद ही नहीं है. किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. मुख्यमंत्री सहित डबल इंजन की सरकार कानों में तेल डाल,आंखों पर पट्टी बांध व नींद की गोलियां खाकर सोई हुई है. ये किसानों के सबसे बड़े दुश्मन हैं. फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तो दूर ये खाद तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे. धिक्कार है."


 



Bihar Politics: नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक गोपाल मंडल ने खोली सरकार की पोल, बताया- JDU सांसद बेचवाते हैं दारू-गांजा


नीतीश कुमार ने कही ये बात


इधर, जनता दरबार के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि खाद की कुछ दिक्कत है. इसको लेकर बिहार के कृषि मंत्री ने भी केंद्र सरकार से भी बात की है. कृषि मंत्री और मुख्य सचिव ने पत्र भी लिखा है. इसको लेकर कल हमने केंद्रीय मंत्री से बात की है. उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि सात दिनों के अंदर बिहार में खाद की पर्याप्त खेप पहुंच जाएगी. इसको लेकर हमने अपने मंत्री और अधिकारियों को सचेत रहने को कहा है.


उन्होंने कहा कि एक दो दिनों के बाद हम फिर से बिहार में खाद की उपलब्धता को लेकर समीक्षा करेंगे. खाद की उपलब्धता में कुछ कमी आई थी, इसको लेकर केंद्र सरकार प्रयास कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने मुझे आश्वस्त किया है कि कुछ दिनों में समस्या का हल निकल जाएगा.



यह भी पढ़ें -


BSSC Counselling List 2021: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जारी की इंटर स्तर की बीएसएससी काउंसलिंग लिस्ट 2021, ऐसे करें चेक


Samastipur News: छापेमारी के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुए युवक को रेफर किया पटना, PMCH में स्थिति गंभीर