Rupauli By-Election: लालू यादव ने बीमा भारती पर जताया विश्वास, आरजेडी के टिकट से रुपौली में दिखाएंगी दम
Bima Bharti: बीमा भारती एक बार फिर चुनाव को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार रुपौली विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं. इस उपचुनाव में यहां से दिलचस्प मुकाबला है.
Rupauli By-Election: रुपौली उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. जेडीयू ने पहले ही इस सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. अब आरजेडी ने भी ऐलान कर दिया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बीमा भारती पर विश्वास जताया है. आरजेडी ने बीमा भारती को सिंबल दिया है. लालू यादव के हाथों टिकट लेते हुए बीमा भारती ने सोशल मीडिया पर तस्वीर डाली हैं. इसके साथ ही उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं को धन्यवाद दिया है.
बीमा भारती ने लोकसभा चुनाव के लिए दिया था इस्तीफा
बता दें कि रुपौली की सीट जदयू से विधायक रही बीमा भारती के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. आरजेडी के टिकट पर बीमा पूर्णिया लोकसभा से चुनाव लड़ीं और हार गईं. वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू की बीमा भारती ने भाकपा के विकासचंद्र मंडल को करीब 19 हजार मतों से पराजित किया था. बतौर निर्दलीय कलाधर मंडल भी चुनावी मैदान में उतरे थे और उन्हें छह हजार से अधिक मत प्राप्त हुए थे.
रुपौली में इस बार बदल गया है समीकरण
बीमा भारती को टिकट मिलने के बाद महागठबंधन में सबकुछ स्पष्ट हो गया है. इससे पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इस सीट पर महागठबंधन के लगभग सभी दल दावा ठोक रहे थे. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पहले ही कांग्रेस को लेकर बयान दे चुके थे. इसके साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने अपनी-दावेदारी पेश की थी, लेकिन आरजेडी ने सिंबल का ऐलान कर सभी कयासों पर विराम लगा दिया.
वहीं, पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा सीट से दोनों गठबंधन इस सीट पर चुनाव जीत कर विधानसभा में अपनी संख्या बढ़ाना चाहता है. एनडीए की ओर से जदयू इस सीट से कलाधर मंडल को उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: जॉइनिंग का इंतजार कर थक चुके एयरफोर्स के अभ्यर्थी सीएम आवास पहुंचे, पुलिस ने हटाया