पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. आरजेडी सुप्रीमो ने गुरुवीर को दिल्ली में भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खुराक ली. वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सेहत अब पहले से बेहतर है. वे जल्द ही पटना लौटेंगे. वहीं, देश के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि अभी देश के हालात नाजुक हैं. देश को वापस पटरी पर लेकर आना बड़ा मुश्किल होगा. आज देश हर क्षेत्र में बहुत पीछे है.


विधायकों की पिटाई को बताया गलत 


बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष के विधायकों के साथ हुए मारपीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अफसरों ने विधानसभा में अंदर घुसकर विधायकों को पीटा. ऐसा कभी नहीं हुआ था. इस मामले में तेजस्वी का जो भी कहना है, वो वाजिब है. जातीय जनगणना के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना तो होनी ही चाहिए. इसके लिए हम लोगों ने लगातार संघर्ष किया है. इस ओर सरकार को कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए.


वहीं, बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के दिल्ली आने को लेकर लालू यादव ने कहा कि वो आए हैं, ठीक है. मिलने-जुलने से कोई परहेज नहीं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दिल्ली में हैं के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी से मिलने-जुलने में कोई परेशानी नहीं है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू यादव ने मुक्त कंठ से अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव की तारीफ की. 


बहुत आगे निकल चुका है तेजस्वी


बिहार में तेजस्वी यादव ही एकमात्र विकल्प को लेकर लालू यादव बोले, " तेजस्वी हमसे भी बहुत आगे निकल चुका है. किसी के बनाने से कोई कुछ नहीं बनता. जिसमें एक काबिलियत होती है, वो खुद बन जाता है. जब हम जेल के अंदर थे तो तेजस्वी ने ही सारा कुछ संभाला था."


यह भी पढ़ें - 


Bihar Politics: महुआ मोइत्रा के 'बिहारी गुंडा' वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा


अवैध बालू खनन के मुद्दे पर पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा- मिलकर लूट रहे हैं सब