RJD Seat Sharing: 2024 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी 28 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी कम से कम 28 सीटों को अपने खाते में रखेगी. बीते गुरुवार (21 मार्च) को तो बिहार के पहले चरण में होने वाले चुनाव पर प्रत्याशियों को सिंबल भी दे दिया गया. औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, नवादा से श्रवण कुशवाहा, जमुई से अर्चना रविदास और गया से कुमार सर्वजीत आरजेडी से लड़ेंगे. वहीं कुछ अन्य सीटों से उम्मीदवार कौन हो सकते हैं उसके भी कुछ नाम सामने आ रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, मुंगेर से कुमारी अनिता को टिकट मिल सकता है. कुख्यात अपराधी अशोक महतो की पत्नी हैं. पति-पत्नी ने पटना में राबड़ी आवास जाकर लालू से मुलाकात की थी. वहीं महराजगंज से रणधीर सिंह या टुन्ना जी पांडेय को पार्टी टिकट दे सकती है. बक्सर से सुधाकर सिंह, सारण से रोहिणी आचार्य, पाटलिपुत्र से मीसा भारती या रीतलाल यादव को टिकट मिल सकता है.
इसके अलावा अन्य कुछ सीटों के नाम और प्रत्याशियों के नाम जो सामने आ रहे हैं उनमें वैशाली से मुन्ना शुक्ला, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, बांका से जेपी यादव, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, झंझारपुर से देवेंद्र प्रसाद यादव, मधुबनी से अली अशरफ फातमी, दरभंगा से ललित यादव, मधेपुरा से शांतनु यादव (शरद यादव के बेटे, कटिहार से अशफाक करीम, मोतिहारी से डॉ. राजेश कुमार उर्फ राजेश कुशवाहा, काराकाट से कांति सिंह की बहू उम्मीदवार हो सकती हैं. बाकी अन्य आठ सीटों पर उम्मीदवार कौन होगा इसके लिए भी मंथन चल रहा है.
नहीं हो पा रहा सीटों का बंटवारा
बता दें कि आरजेडी बिहार में कांग्रेस को आठ सीट से ज्यादा नहीं देना चाह रही है. यह वजह है कि दोनों के बीच अब तक बात नहीं बन सकी है. पहले सात सीट ही दे रही थी. कांग्रेस कम से कम 9 या 10 सीटों की मांग कर रही है. बीते गुरुवार को बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने लालू से मुलाकात की थी. कहा था कि बहुत जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर लालू यादव का मोदी सरकार पर हमला, बोले- ‘इनका जाना...’