पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने बुधवार को पटना के पारस हॉस्पिटल में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बता दें कि लालू प्रसाद को आज शाम बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा. उससे पहले नीतीश कुमार ने अपने छात्र दिनों से ही कभी सहयोगी तो कभी विरोधी रहे लालू यादव से मिलकर उनकी तबीयत की जानकारी ली है. साथ ही उनके जल्द ठीक होने की कामना की.


लालू यादव से मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले से उनकी तबीयत में बहुत सुधार है. उनकी तबीयत जिस दिन खराब हुई थी उस दिन भी हमने फोन किया था. आज हमने उन्हें देखा है और उनको कहा है कि अभी तो सुधार है, लेकिन दिल्ली जाकर सभी चीजों का टेस्ट करवा लीजिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद से मेरी बहुत पुरानी मित्रता है. यह सब बताने की बात नहीं है. वहीं, सरकारी खर्चे पर इलाज के सवाल पर सीएम ने कहा कि वह सब हो जाएगा, पर यह उनका अधिकार है. इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है कि उन्हें स्वस्थ रखना है. हम लोग भगवान से कामना करते हैं कि लालू जी जल्द पूरी तरह ठीक होकर हमारे बीच लौटें.


ये भी पढ़ें- Lalu Yadav News: प्रधानमंत्री मोदी ने लालू यादव की तबीयत का हाल जाना, अस्पताल में भर्ती हैं RJD सुप्रीमो


एयर एंबुलेंस से शाम 4.30 बजे दिल्ली जाएंगे लालू यादव


बता दें कि लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से बुधवार की शाम 4.30 बजे दिल्ली ले जाया जाएगा. फिलहाल वो पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टर का कहना है कि उनकी हालत बेहतर है और स्थिर बनी हुई है. लालू प्रसाद रविवार को पटना स्थित राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरते वक्त गिर गए थे. उनके कमर और कंधे में चोट लगी है और दाएं कंधे में माइनर फ्रैक्चर है. तब डॉक्टर ने उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी थी. उसी दिन रात में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और सोमवार की सुबह उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया.


ये भी पढ़ें- Draupadi Murmu: राष्ट्रपति चुनाव पर बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार, हमलोगों को पूरा भरोसा है... भारी बहुमत से जीतेंगे...