लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने पिता के लिए खोला मोर्चा, राष्ट्रपति को लिखा पत्र, ये है मांग
लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की कामना को लेकर उनके समर्थक लगातार हवन पूजन कर रहे हैं. इन सबके बीच अब उनकी रिहाई को लेकर उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने एक नई महिम शुरु कर दी है.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत ज्यादा खराब होने के बाद रिम्स से उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया.इन दिनों लालू प्रसाद यादव का इलाज दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. जहां उन्हें सीसीयू में भर्ती किया गया मिल रही जानकारी के अनुसार उनकी हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है निमोनिया संक्रमण में भी कमी आई है.हालांकि,अभी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.इस बीच उनका इको कराया गया है.उनके लिए यहां डॉक्टरों की एक टीम भी बनाई गई है. दिल्ली एम्स में लालू यादव का इलाज विशेषज्ञों की निगरानी में चल रहा है.
गुरुवार की रात रांची रिम्स में लालू प्रसाद की तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ गई. बीमारी की खबर मिलते हीं उनकी बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती तुरंत दिल्ली से रांची पहुंची,फिर पटना से पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दोनो पुत्र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव रांची पहुंचे जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया.
फिलहाल लालू यादव की सेहत को लेकर पूरा परिवार दिल्ली में मौजूद है. इधर,लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की कामना को लेकर उनके समर्थक लगातार हवन पूजन कर रहे हैं. इन सबके बीच अब उनकी रिहाई को लेकर उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने एक नई महिम शुरु कर दी है.
रोहिणी आचार्या ने शुरु की है ये मुहिम
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने ट्वीटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि आज महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र “आज़ादी पत्र” ग़रीबों के भगवान आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के लिए.... इस मुहिम से जुड़े और अपने नेता के आज़ादी के लिए अपील करे.....जिसने हमें ताक़त दिया आज वक्त उनके ताक़त बनने का... हम और आप बड़े साहब की ताक़त हैं.....