लालू यादव की सेहत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चिंता, कही ये बड़ी बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद जल्द ठीक हो जाए. यही उनकी शुभकामनाएं हैं. लालू के बीमार रहने दौरान पहले भी उनको देखरेख करने वाले को वह कॉल करते थे और उनकी तबीयत की जानकारी लेते थे.
पटना : आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के तबीयत खराब होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद जल्द ठीक हो जाए. यही उनकी शुभकामनाएं हैं. लालू के बीमार रहने दौरान पहले भी उनको देखरेख करने वाले को वह कॉल करते थे और उनकी तबीयत की जानकारी लेते थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन से अलग होने के बाद भी वह उनका हाल पूछते रहते थे. 2017-2018 में जब उनकी तबीयत खराब होने की जानकारी वह खुद फोन कर लेते थे, लेकिन उनके परिवार के लोग कई तरह के आरोप लगाने लगे. जिसके बाद वह फोन करना बंद कर दिए. सोचे कि उनको अपडेट अखबार से भी मिल जाएगा तो अब वह फोन नहीं करेंगे. वह अखबार से ही उनकी तबीयत की जानकारी लेते थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उनकी तबीयत की जानकारी अखबार से मिल जाती है. हम तो चाहते हैं कि लालू प्रसाद को जो तकलीफ और परेशानी है उससे जल्द उनको छुटकारा मिल जाए. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की तबीयत खराब होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पहली बार बयान दिया है. जेडीयू ऑफिस में कर्पूरी जयंती समारोह में शामिल होने के बाद ऑफिस से निकलते मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद को लेकर यह बयान दिया.