Lalu Yadav Health Update: दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज किए गए लालू प्रसाद यादव, रोहिणी आचार्या ने शेयर की तस्वीरें
Lalu Yadav Discharged: लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती थे. पटना में तबीयत खराब हो गई थी तो उन्हें एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुधार नहीं होने पर दिल्ली लाए गए थे.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो (RJD) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) से शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. सेहत में सुधार होने के बाद दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर इसके बारे में अपडेट किया है. रोहिणी ने जिस तस्वीर को शेयर किया है उसमें राबड़ी देवी (Rabri Devi) भी दिख रही हैं.
रोहिणी आचार्या ने जो तस्वीर शेयर की है उसमे दिख रहा है कि लालू यादव कुर्सी पर बैठे हैं. रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा- "वेलकम बैक पापा. जमाना करता है उनसे प्यार लाखों लोगों के दिलों पे जो किया करते हैं राज." इधर, लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में अभी जो जानकारी आई है उसके अनुसार वह घर पर आराम कर सकते हैं. अभी वो दिल्ली में ही अपनी बेटी मीसा भारती के यहां रहेंगे.
Welcome back home papa 🥰🤗
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) July 22, 2022
जमाना करता है उनसे प्यार
लाखों लोगों के दिलों पे जो किया करते हैं राज🙏 pic.twitter.com/nqJD6vnrvY
यह भी पढ़ें- CBSE Class 12th Result 2022: यहां देखें टॉपर, पटना जोन में सार्थक ने किया कमाल, आर्ट्स में शुभ ने मारी बाजी
इलाज के लिए पटना से दिल्ली गए थे लालू
बता दें कि लालू यादव पटना में रहने के दौरान राबड़ी आवास में गिर गए थे. उन्हें कंकड़बाग में दिखाया गया था जिसके बाद डॉक्टर ने कंधे में माइनर फ्रैक्चर बताया था. इसके बाद तबीयत ज्यादा खराब हुई तो पटना के बेली रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यहां से आराम नहीं हुआ तब उन्हें दिल्ली एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
लालू के लिए तेज प्रताप कर रहे थे पूजा पाठ
वहीं दूसरी ओर, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पूजा पाठ करते दिखे थे. पिता के स्वास्थ्य के लिए वो वृंदावन भी गए थे. इसके पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह भी कहा था कि लालू यादव को गीता सुनने से अस्पताल में रोका गया है. उनके पिता अस्पताल में गीता सुनना चाहते थे.
यह भी पढ़ें- CBSE Class 12th Result 2022: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का परिणाम, पटना की अपूर्वा को मिला 98 परसेंट