रांची: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किया गया है. ऐसे में शनिवार की शाम सारी कानूनी और चिकित्सकीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद लालू यादव दिल्ली एम्स के लिए रवाना हो गए हैं. मिली जानकारी अनुसार उनके साथ आठ सदस्यीय डॉक्टरों की टीम भी दिल्ली के लिए रवाना हुई है.


पत्नी और बेटे भी हैं साथ


डॉक्टरों के टीम के साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव, बड़ी बेटी मीसा भारती और पत्नी राबड़ी देवी भी उनके साथ गए हैं. सूचना है कि विस्तारा एयरलाइन्स की प्राइवेट फ्लाइट से लालू यादव को दिल्ली ले जाया जाएगा.


दिल्ली एम्स भेजने का लिया था फैसला


गौरतलब है कि चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत गुरुवार की शाम अचानक बिगड़ गयी थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. ऐसे में रिम्स के कई डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए थे. हालांकि, तबीयत में सुधार के बजाय गिरावट के बाद शनिवार को डॉक्टरों ने उन्हें रांची के रिम्स से दिल्ली के एम्स में रेफर किया है.


इस बाबत रिम्स मेडिकल बोर्ड के आठ सदस्यीय टीम ने बैठक की, जिसमें ये फैसला लिया गया कि लालू बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजे जाएंगे.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: BJP विधायक ने सुरक्षा को लेकर IG को लिखा पत्र, JDU MLA से जान का बताया खतरा


पटना: टला बड़ा हादसा, पक्षी टकराने के बाद कराई गई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग