पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत में सुधार हो रहा है. लालू यादव के बेटे तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने खुद इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने कहा है कि पिछले तीन-चार दिनों से लालू यादव की तबीयत में सुधार हो रहा है. उन्‍हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. 


तेजस्‍वी ने कहा है कि 'लालू जी की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा और हमने पहले भी लोगों से अपील की थी कि भ्रामक खबरों से सचेत रहें। 3-4 दिनों में बहुत सुधार हुआ है। जिन्होंने प्रार्थना की थी उन सभी लोगों को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं कि उनकी प्रार्थना ईश्वर ने कबूल की है.' बताया जा रहा है कि लालू जी की जांच रिपोर्ट बेहतर है. डॉक्‍टरों के अनुसार वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. इसके बाद उन्‍हें आईसीयू से सामान्‍य कमरे में शिफ्ट किया जा सकता है. लालू यादव का इलाज एम्‍स में आर्थो विभाग के डॉक्‍टर के अलावा दिल और किडनी विभाग के डॉक्‍टर कर रहे हैं. 



ये भी पढ़ें- Lalu Yadav News: पिता हुए बीमार तो प्रभु की शरण में पहुंचे तेज प्रताप, कहा- ना राजनीति ना और कुछ... बस मेरे पापा चाहिए


तेज प्रताप कर रहे पूजा-अर्चना 


वहीं लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने पिता के जल्‍द स्‍वस्‍थ होकर घर लौटने के लिए पूजा-पाठ शुरू कर दी है. तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा है कि आप जल्‍द स्‍वस्‍थ्‍य होकर घर आ जाइए. आप हैं तो सब है. तब तक मैं प्रभु की शरण में रहूंगा. ज्ञात हो कि पटना स्‍थ‍ित आवास में लालू यादव गिर गए थे. इससे उनके कंधे समेत तीन जगह फैक्‍चर हैं. पहले उनका इलाज पटना के एक निजी अस्‍पताल में चल रहा था, लेकिन बाद में एयर एंबुलेंस से उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराया गया. जहां अब उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. 


ये भी पढ़ें- Nawada News: पेंशन के लिए भटक रहे स्‍वतंत्रता आंदोलन के 'सिपाही', PM और CM को पत्र लिख चुके हैं 98 साल के प्‍यारेलाल