(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'राजा की भूमिका में लालू यादव', सीट शेयरिंग पर गिरिराज सिंह ने कहा- 'जो चाहते हैं वही करते हैं'
Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में बयान दिया है. कहा कि महागठबंधन के नेताओं का सिर्फ एक ही काम रह गया है कि प्रधानमंत्री को कैसे नीचा दिखाया जाए, कैसे गाली दी जाए.
Giriraj Singh Target Lalu Prasad Yadav: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फंसे पेंच पर निशाना साधा है. गुरुवार (28 मार्च) को बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत में गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर जमकर भड़ास निकाली.
गिरिराज सिंह बोले- ऊहापोह की स्थिति में कांग्रेस
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव राजा की भूमिका में हैं. महागठबंधन का कोई वजूद नहीं है. लालू यादव जो चाहते हैं वही करते हैं. बिहार में अब कांग्रेस का भी कोई अस्तित्व नहीं रह गया है. यही वजह है कि आज (गुरुवार) पहले चरण के नॉमिनेशन का अंतिम दिन होने के बावजूद भी कांग्रेस ऊहापोह की स्थिति में है कि कहां से अपना कैंडिडेट खड़ा करे और कहां से नहीं.
'सिर्फ नाम का रह गया है महागठबंधन'
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव तो सीट शेयरिंग से पहले ही कई जगहों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुके हैं और कमोबेश यही स्थिति पूरे देश की है. क्योंकि अगर महाराष्ट्र की ही बात की जाए तो कहीं से उद्धव ठाकरे अपना प्रत्याशी खड़ा कर रहे हैं तो कहीं से कोई और, सिर्फ नाम का ही महागठबंधन रह गया है.
पप्पू यादव को लेकर किया गया था सवाल
आगे पत्रकारों से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं का सिर्फ एक ही काम रह गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैसे नीचा दिखाया जाए और कैसे उन्हें गाली दी जाए. उन्होंने कहा कि जनता सब समझ रही है और आगे इसका जवाब भी दिया जाएगा. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से पत्रकारों ने बिहार में कांग्रेस की स्थिति और पप्पू यादव को टिकट नहीं मिलने के संबंध में सवाल किया था. इसी के जवाब में गिरिराज सिंह ने यह बात कही है.
यह भी पढ़ें- RJD के रवैये से कांग्रेस के ज्यादातर नेता नाराज! केसी वेणुगोपाल ने कहा- 'अकेले जाने से…'