पटना: बिहार में हुई जाति आधारित गणना (Bihar Caste Based Survey) से जुड़ी सारी रिपोर्ट सार्वजनिक करने के बाद प्रदेश में 75% आरक्षण को लागू कर दिया गया. अब आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भले अपनी पीठ थपथपा लें लेकिन इस मुद्दे पर क्रेडिट लेने के चक्कर में महागठबंधन के बीच सियासी जंग छिड़ गया है. आरजेडी ने 75 प्रतिशत आरक्षण के पीछे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को असली नायक बताया है. 
 
आरजेडी के विधान पार्षद और राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह ने बुधवार (22 नवंबर) को फेसबुक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नाम लिए बिना लालू को क्रेडिट दे दिया. सुनील सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, "जातीय आधारित गणना को अंजाम तक पहुंचाने और राज्य में 75% आरक्षण का असली स्वरूप प्रदान करा कर अमलीजामा पहनाने वाले सदी के असली नायक! बाजार में भांति-भांति नाना प्रकार के पुरुष और महापुरुष विज्ञापन प्रकाशित करा कर इस एतिहासिक निर्णय का असफल रूप से सेहरा लेने पर तुले हुए हैं! खैर, पब्लिक है सब जानती है! वैसे उपरोक्त कथन पार्टी के समर्पित सिपाही के रूप में मेरी स्वयं की अभिव्यक्ति है."
 
इसके पहले भी नाम लिए बिना नीतीश पर कर चुके हैं हमला


बता दें कि सुनील सिंह ने फेसबुक पर कोई पहली बार इस तरह की टिप्पणी नहीं की है. दो दिन पहले भी उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर डाली थी. तस्वीर में उनकी पत्नी उनका पैर छूकर आशीर्वाद ले रही थीं. इसे शेयर करते हुए नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन्होंने लिखा था, "देखिए मित्रों बिहार की सभ्यता, संस्कृति और संस्कार जिसके लिए बिहार सदियों से जाना जाता है. वो संस्कार नहीं जो कुछ दिन पूर्व घटित घटना के फलस्वरूप पूरे बिहारियों को हंसी का पात्र बनाते हुए पूरे देश में शर्मसार कर दिया."


बता दें कि जाति आधारित गणना से लेकर 75% आरक्षण तक का मामला हो या शिक्षकों की नौकरी का मामला, महागठबंधन में क्रेडिट लेने की होड़ पहले भी दिखी है. नीतीश कुमार भरे मंच से भी कई बार क्रेडिट लेने की बात पर टिप्पणी कर चुके हैं. पहले भी आरजेडी के कई नेता क्रेडिट लेने की बात पर बयान देते आए हैं.


यह भी पढ़ें- Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने CM नीतीश कुमार को लिखा पत्र, 'UP की तरह बिहार में बैन हो हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स'