Lalu Yadav Kidney Transplant: 'ईश्वर के रूप में अपने पापा को देखा है', रोहिणी आचार्य ने किया भावुक कर देने वाला ट्वीट
Rohini Acharya And Lalu Prasad Yadav: खबरों के मुताबिक पांच दिसंबर को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का ऑपरेशन है. बेटी रोहिणी ने शनिवार को पिता के साथ एक तस्वीर साझा की है.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की किडनी ट्रांसप्लांट होनी है. पांच दिसंबर की डेट बताई गई है. संभावना है आज शनिवार को लालू प्रसाद सिंगापुर के अस्पताल में एडमिट हो जाएंगे. बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) अपनी एक किडनी पिता को दे रही हैं. शनिवार को रोहिणी आचार्य ने पिता के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है. उसमें वह पिता के हाथों में कुछ लगाती दिख रही. साथ ही तस्वीर पर पिता लालू के लिए प्यार भरा संदेश भी लिखा है.
रोहिणी का इमोशनल संदेश
रोहिणी ने ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए लिखा कि “हमने ईश्वर न देखा है मगर ईश्वर के रूप में अपने पापा को देखा है”. रोहिणी अपने पिता से बेहद लगाव और मोहब्बत रखती हैं. इसका अंदाजा उनकी पिता को किडनी डोनेट करने के फैसले से भी लगाया जा सकता. संभावना है कि शनिवार को लालू प्रसाद यादव ऑपरेशन के लिए सिंगापुर के अस्पताल में एडमिट हो जाएंगे. दो दिसंबर को तेजस्वी ने कहा था कि वो तीन दिसंबर को सिंगापुर जा रहे. पिता का ऑपरेशन होने वाला है. बहन रोहिणी का भी ऑपरेशन है. उन्होंने कहा था कि तीन दिसंबर को पिता अस्पताल में एडमिट हो जाएंगे और चार को बहन रोहिणी भी एडमिट होंगी. पांच दिसंबर को ऑपरेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
हमने ईश्वर न देखा है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 3, 2022
मगर ईश्वर के रूप में
अपने पापा को देखा है☺️🧿🤞🙏 pic.twitter.com/sOEp6FEwea
लालू कई बीमारी से हैं ग्रसित
बता दें कि कुढ़नी उपचुनाव में दो दिन पहले प्रचार के दौरान ही तेजस्वी यादव ने कहा था कि वह पिता और बहन के लिए सिंगापुर जा रहे. दोनों का ऑपरेशन होना है. जनता सफल ऑपरेशन की कामना करे. लालू प्रसाद यादव विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे. उनकी दोनों किडनियां डैमेज हैं. इसे लेकर बीते महीने से ही सिंगापुर में उनका इलाज चल रहा. टेस्ट पूरी करने के बाद लालू अस्पताल में एडमिट होंगे. वहां भी कुछ जांच की जाएगी जिसके बाद उनका ऑपरेशन होगा. बेटी रोहिणी का किडनी मैच परिवार में सबसे अच्छा था. रोहिणी को पिता के प्रति खास लगाव और समर्पण की भावना है. दोनों के ऑपरेशन को लेकर लालू परिवार समेत पूरा बिहार कामना कर रहा.
यह भी पढ़ें- Dr Rajendra Prasad Jayanti: जानिए देश के प्रथम राष्ट्रपति की जन्मस्थली का हाल, CM नीतीश के वो वादे जो आज भी अधूरे