Lalu Yadav Kidney Transplant: रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन सफल, लालू को लेकर ये रहा बड़ा अपडेट
Rohini Acharya Operation Successful: लालू और रोहिणी आचार्य को लेकर मीसा भारती ने ट्वीट कर जानकारी दी है. अस्पताल से लालू यादव और रोहिणी आचार्य के साथ तस्वीर भी शेयर की है.
![Lalu Yadav Kidney Transplant: रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन सफल, लालू को लेकर ये रहा बड़ा अपडेट Lalu Yadav Kidney Transplant: Rohini Acharya Operation Successful big update about Lalu Prasad Lalu Yadav Kidney Transplant: रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन सफल, लालू को लेकर ये रहा बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/58367ecad19eedc3c359f92f051d48f71670224321356169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर आज सिंगापुर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का ऑपरेशन हो रहा है. परिवार के कई सदस्य पहले से ही सिंगापुर (Singapore) में मौजूद हैं. किडनी डोनेट (Kidney Donate) करने और अस्पताल में भर्ती होने से पहले तक खुद रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) पल पल की जानकारी दे रही थीं. अब अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी बहन और सांसद डॉक्टर मीसा भारती (Misa Bharti) ने बड़ा अपडेट दिया है. मीसा भारती ने ट्वीट कर फोटो शेयर की है. बताया है कि रोहिणी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है.
मीसा भारती ने ट्वीट कर लिखा- "छोटी बहन रोहिणी का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है. वह पूरी तरह से स्वस्थ है. अभी आईसीयू में हैं." लालू के बारे में लेटेस्ट अपडेट देते हुए मीसा भारती ने लिखा कि अभी पापा का ऑपरेशन चल रहा है. वहीं मीसा भारती ने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ भी एक पोस्ट में तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो के कैप्शन में मीसा भारती ने लिखा- "आप सब की शुभकामनाओं के लिए कोटि कोटि आभार!"
छोटी बहन रोहिणी का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ अभी ICU में हैं।
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) December 5, 2022
अभी पापा का ऑपरेशन चल रहा है। pic.twitter.com/xXn0QV8E2K
उद्योग मंत्री ने लालू के लिए किया हवन पूजन
इधर, लालू प्रसाद यादव के सफल ऑपरेशन के लिए बीते रविवार को भी कई जगहों पर पूजा अर्चना की गई थी. आज सोमवार को बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने दरोगा राय पथ स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में हवन पूजन किया. उनके साथ आरजेडी कार्यकर्ता और कई लालू समर्थक भी थे. मंत्री समीर महासेठ ने कहा की हम सभी लोग सिंगापुर तो नहीं जा सकते हैं, लेकिन यहां से ही हम लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.
आप सब की शुभकामनाओं के लिए कोटि कोटि आभार! pic.twitter.com/z1spCT2qSB
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) December 5, 2022
पटना के चितकोहरा गुरुद्वारा में सिख समुदाय के लोगों ने आरजेडी कार्यकर्ता रणजीत सिंह के नेतृत्व में गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अरदास किया. आरजेडी के प्रदेश सचिव भाई अरुण के नेतृत्व में अगमकुआं शीतला मंदिर में हवन पूजन किया गया. रविवार को दानापुर के मैनपुरा में भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता और दानापुर विधायक रीतलाल यादव ने भी पूजा अर्चना की थी.
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Kidney Transplant: सिंगापुर में आज लालू का ऑपरेशन, किडनी डोनेट से पहले रोहिणी ने दिखाया हौसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)