पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने इलाज के सिलसिले में सिंगापुर गए हैं. लगातार वहां की तस्वीरों को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) शेयर कर रही हैं. लालू यादव जब सिंगापुर गए उस वक्त भी रोहिणी ने ही वीडियो पोस्ट कर अपडेट दिया था. अब एक और तस्वीर आई है जिसमें लालू प्रसाद यादव डॉक्टर के पास गए हैं. यानी कहा जा सकता है लालू प्रसाद यादव का अब इलाज शुरू हो गया है. यहां जांच और बाकी चीजें धीरे-धीरे शुरू हो गई हैं.


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को डॉक्टर के पास लेकर उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पहुंची हैं. शुक्रवार को रोहिणी आचार्य ने अपने ट्विटर अकाउंट से चार तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में मीसा भारती भी दिख रही हैं. वहीं डॉक्टर भी लालू प्रसाद यादव की जांच करते दिख रहे हैं. लालू प्रसाद यादव को 'सेंटर फॉर किडनी डिजीज' में दिखाया गया है. रोहिणी ने ट्वीट कर तस्वीरों के साथ लिखा- "लोगों की आवाज को जिसने किया था बुलंद आज वहीं दर्जनों बीमारियों से लड़ रहा है जंग".






75 प्रतिशत के आसपास खराब है लालू की किडनी


बता दें कि लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी लगभग 75 प्रतिशत के आसपास खराब हो गई है. वो इसी सिलसिले में इलाज के लिए सिंगापुर गए हैं. लालू इसी सप्ताह मंगलवार को सिंगापुर गए थे. 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक इलाज के लिए सिंगापुर जाने की उन्होंने अनुमति मांगी थी. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद लालू सिंगापुर गए हैं. किडनी के अलावा भी उन्हें कई और गंभीर बीमारी है. सिंगापुर जाने से पहले कुछ दिन तक तो वे दिल्ली के एम्स में भी इलाज के लिए भर्ती थे.


यह भी पढ़ें- Gabbu Singh Income Tax Raid: बिहार के चर्चित बिल्डर गब्बू सिंह के कई ठिकानों पर रेड, ललन सिंह के हैं करीबी