Nawada Lok Sabha Seat: बिहार में महागठबंधन की तरफ से कई सीटों पर उम्मीदवार के नाम स्पष्ट होने लगे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नवादा लोकसभा सीट से श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. श्रवण कुशवाहा निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे. आरजेडी के टिकट से एमएलसी का भी चुनाव लड़ चुके हैं. एमएलसी चुनाव में हार मिली थी. 


श्रवण कुशवाहा आरजेडी के रहे हैं कद्दावर नेता


श्रवण कुशवाहा दिवंगत देव महतो के पुत्र हैं. उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. 2001 उन्होंने राजनीति की शुरुआत की. 2001 में ही वो मुखिया बने. कुशवाहा समाज से आते हैं. श्रवण कुशवाहा को आरजेडी से टिकट क्यों मिला? इसकी भी चर्चा हो रही है. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के हाथों को उन्होंने मजबूत किया है. पार्टी में रह कर बेहतर काम करने के लिए उन्हें टिकट के रूप में आरजेडी से उपहार मिला है.


नहीं हुई है अधिकारिक घोषणा


बताया जा रहा है कि पहले चरण में जिन चार क्षेत्रों में मतदान होना है, उन क्षेत्रों के उम्मीदवारों को आरजेडी ने सिंबल दे दिया है. सूत्रों के अनुसार, गया से कुमार सर्वजीत, नवादा से श्रवण कुशवाहा, औरंगाबाद से अभय कुशवाहा (जेडीयू के पूर्व विधायक) और जमुई से अर्चना रविदास को टिकट दिया जा सकता है. वैसे, आरजेडी की ओर से अब तक उम्मीदवारों की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है. वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए 40 में 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. महागठबंधन की हार हुई थी. सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज हुई थी. किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें: Bihar Seat Sharing: आरजेडी कांग्रेस को बिहार में 8 सीट देने को तैयार, महागठबंधन में कहां फंस रही है बात?