पटनाः पार्टी कार्यकर्ता की बंद कमरे में पिटाई, आरजेडी से इस्तीफा देने के संबंध में ट्वीट और उसके बाद राबड़ी आवास में जाकर शिफ्ट हुए तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का जल्द इस मामले में लालू यादव (Lalu Yadav) से बातचीत हो सकती है. सब कुछ ठीक रहा तो 30 अप्रैल को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना आ सकते हैं. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने कहा कि विधायकों की बैठक में शामिल होने के लिए लालू पटना आएंगे. हालांकि जगदानंद सिंह ने यह स्पष्ट कहा कि लालू यादव स्वस्थ होने पर ही आने की बात कही. 


लालू के आने के बाद होगी तेज प्रताप से बात


लालू यादव के बड़े लाल बीते कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने ट्वीट कर आरजेडी से इस्तीफे की बात कही थी. इसके बाद उन पर पार्टी के ही एक युवा नेता को पीटने और गोली मरवाने का आरोप लग गया. अब एक बार फिर वे राबड़ी आवास में शिफ्ट होकर सुर्खियों में हैं. ऐसे में यह लगभग तय है कि लालू यादव अगर पटना आते हैं तो इन तमाम मुद्दों पर तेज प्रताप से उनकी बात हो सकती है.


यह भी पढ़ें- JDU Iftar Party: नीतीश के इफ्तार में लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप को न्योता, क्या मुकेश सहनी और चिराग भी आएंगे?


जगदानंद सिंह खड़ा कर चुके हैं हाथ


बता दें कि तेज प्रताप पर किसी भी कार्रवाई से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इनकार कर चुके हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा था- "तेज प्रताप पर कार्रवाई करना मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. अगर ये मेरा अधिकार होता तो पहले ही कार्रवाई कर देता." 


जेडीयू के इफ्तार में नहीं जाएंगे जगदानंद सिंह


वहीं दूसरी ओर 28 अप्रैल को जेडीयू की ओर से इफ्तार का आयोजन किया गया है. आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, तेज प्रताप यादव समेत कई लोगों को न्योता दिया गया है. एक सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा कि वो जेडीयू की इफ्तार पार्टी में नहीं जाएंगे, लेकिन तेजस्वी यादव अपने बारे में तय करेंगे.


यह भी पढ़ें- बिहार में 'तेज' की सियासत! अपना सामान लेकर राबड़ी आवास पहुंच गए तेज प्रताप यादव, रात भी यहीं बिताई