पटना: बिहार आने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) राजनीति में काफी एक्टिव हो गए हैं. बुधवार को लालू यादव ने 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर आरजेडी (RJD) के विधायकों, मंत्रियों और विधान पार्षदों को लंच पर पर बुलाया था. इस दौरान उन्होंने नेताओं से क्षेत्र में माहौल को जाना. सरकार के मंत्रियों के कामगाज के बारे में जाना. साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर भी चर्चा की. वहीं, इसको लेकर आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के ताजपोशी पर कोई चर्चा नहीं हुई.


लालू यादव ने सुना फीडबैक


लालू यादव के लंच बैठक को लेकर आरजेडी विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ने पूछा कि जमीन पर क्या स्थिति है. हम लोगों ने कहा कि पक्ष में माहौल है. 2024 लोकसभा चुनाव महागठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा. इस पर बात हुई. इसके अलावा लालू यादव ने कोई बातचीत नहीं की. वहीं, इस आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ना है. महागठबंधन एकजुट होकर रहेगा. सरकार को जनता से सभी वादे पूरे करने हैं. यही सब बात हुई. मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा होती रहती है. लंच पर आए थे. ज्यादा कुछ बातचीत नहीं हुई.


इन मुद्दों पर हुई बातचीत


सूत्रों के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर लालू यादव ने पार्टी की नेताओं से मुलाकात की. किन मुद्दों पर लोकसभा चुनाव में जाना है? सीटों, संगठन की मजबूती, सरकार के वादे, महागठबंधन को एकजुट रखने, सीएम नीतीश खिलाफ बयानबाजी इत्यादि मुद्दों पर लंच के दौरान लालू यादव ने आरजेडी नेताओं से बातचीत की है. लालू यादव ने आरजेडी कोटे के मंत्रियों से कामकाज के बारे में जानकारी भी ली.


लालू यादव काफी समय बाद पहुंचे हैं बिहार


लालू यादव किडनी की बीमारी से काफी समय से जूझ रहे थे. कुछ समय पहले सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. इसके बाद से ही वो दिल्ली में रह रहे थे. बिहार में आने के लिए लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे लेकिन खराब स्वास्थ्य की वजह से नहीं आ रहे थे. वहीं, शुक्रवार को लालू यादव 9 महीने बाद पटना पहुंचे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'PM उम्मीदवार हो सकते हैं नीतीश', जेडीयू सांसद का बड़ा बयान, RJD ने बताया अपना स्टैंड