2025 के चुनाव से पहले लालू यादव की 'MK' पॉलिटिक्स! अभय कुशवाहा और फैयाज अहमद को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Lalu Prasad Yadav: तेजस्वी यादव के आवास पर राष्ट्रीय जनता दल के लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक हुई. इस बैठक में तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे.
![2025 के चुनाव से पहले लालू यादव की 'MK' पॉलिटिक्स! अभय कुशवाहा और फैयाज अहमद को मिली बड़ी जिम्मेदारी Lalu Yadav MK Politics Before 2025 Elections Abhay Kushwaha and Faiyaz Ahmed Got Big Responsibility ANN 2025 के चुनाव से पहले लालू यादव की 'MK' पॉलिटिक्स! अभय कुशवाहा और फैयाज अहमद को मिली बड़ी जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/21/2438dd0ad2224db0f0f2c57109f4c3a71718966917117169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Politics: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बिहार की राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं. हाशिए पर जा चुकी आरजेडी को उनकी रणनीति से इस बार के लोकसभा चुनाव में चार सीटें मिलीं हैं. अब लालू प्रसाद यादव 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. शुक्रवार (21 जून) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आवास पर राष्ट्रीय जनता दल के लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक हुई. इसमें परिवारवाद की बदनामी को दूर करते हुए अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता चुना गया है.
इस बैठक में तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे. सर्वसम्मति से आरजेडी से संसदीय दल का नेता अभय कुशवाहा को बनाया गया. अभय कुशवाहा इस बार औरंगाबाद लोकसभा सीट से जीते हैं. वहीं लोकसभा में सुरेंद्र यादव को मुख्य सचेतक बनाया गया है. राज्यसभा से संसदीय दल की नेता पहले मीसा भारती थीं. अब उनकी जगह पर फैयाज अहमद को राज्यसभा के संसदीय दल का नेता बनाया गया है. इस तरह एक कुशवाहा (K) और एक मुस्लिम (M) नेता को मौका देकर लालू की रणनीति में एमके पॉलिटिक्स दिख रही है.
अब समझिए पूरा समीकरण
माना जाता है कि लालू प्रसाद यादव का कोर वोट MY (मुस्लिम यादव) समीकरण है, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में लालू ने इंडिया गठबंधन की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के चयन में भाग लिया था और 2025 की रणनीति के तहत कुशवाहा समाज से आने वाले चार प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था. लालू की राजनीति काम भी कर गई और राजपूत बहुल क्षेत्र के चित्तौड़गढ़ कहे जाने वाले औरंगाबाद सीट से कुशवाहा समाज से आने वाले अभय कुशवाहा ने चुनाव में जीत दर्ज की. वहीं अन्य लोकसभा क्षेत्र में भी कुशवाहा समाज का वोट लेने में इंडिया गठबंधन कामयाब रहा है. अब लालू अपने इस निर्णय को सफल मान रहे हैं और उसी के तहत अब सांसद नेता का चयन करने में मुस्लिम यादव के समीकरण को हटाकर कुशवाहा-मुस्लिम का समीकरण तय कर दिया है.
बता दें कि लालू यह जानते हैं कि यादव वोटर्स उनके कोर वोटर्स हैं. मुस्लिम समाज का वोट अगर नहीं टूटता है और करीब 8 से 10% आबादी वाले कुशवाहा वोट पर उनकी पकड़ बढ़ जाती है तो 2025 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी अच्छी सीटें फिर ला सकती है.
यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में मंत्री श्रवण कुमार का तेजस्वी यादव पर निशाना, संदिग्धता को लेकर कही बड़ी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)