लालू यादव के MLA ने कोरोना प्रोटोकॉल को दिखाया 'ठेंगा', जन्मदिन पर भोज का आयोजन कर जुटाए सैकड़ों लोग
आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर भोज का आयोजन किया था. भोज में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी. डेहरी के बारह पत्थर में आयोजित भोज में उन्होंने खुद खाना भी परोसा.
रोहतासः एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथ जोड़कर लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर इसका खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. शुक्रवार को तमाम गाइडलाइन को धत्ता बताते हुए रोहतास जिले के डेहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक कार्यक्रम आयोजन कर भीड़ जुटाई. मौका लालू यादव के जन्मदिन का था.
बताया जाता है कि आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर भोज का आयोजन किया था. भोज में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी. डेहरी के बारह पत्थर में आयोजित भोज में उन्होंने खुद खाना भी परोसा. विधायक के निजी होटल में जन्मदिन समारोह आयोजित था. इसलिए किसी ने भी मास्क पहनने की जहमत नहीं उठाई. भोज में दर्जनों कार्यकर्ता वहां मौजूद थे.
शादी और श्राद्ध छोड़कर किसी भी तरह के सार्वजनिक भोज पर प्रतिबंध
बाद में जब भोज का आयोजन किया जाने लगा तब आरजेडी विधायक ने मास्क पहनकर लोगों को खाना परोसना शुरू किया. बता दें कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार फिलहाल इस तरह के समारोह के आयजन पर पूरी तरह से रोक है. शादी और श्राद्ध को छोड़कर किसी भी तरह के सार्वजनिक भोज पर भी प्रतिबंध है, लेकिन फिर भी लालू यादव के जन्मदिन पर भोज का आयोजन किया गया.
रोहतास से जो तस्वीर आई है उसे साफ देखा जा सकता है कि कैसे बिना मास्क पहने लोग खाना खा रहे हैं और खाना पड़ोसा भी जा रहा है. अगर ऐसे में संक्रमण फैलता है तो सोचने वाली बात है कि जिम्मेदारी किसकी होगी. इस दौरान विधायक फतेह बहादुर सिंह ने लालू प्रसाद के कृतित्व पर प्रकाश डालते नजर आए, लेकिन यह भूल गए कि अभी कोविड गाइडलाइन का पालन करना कितना जरूरी है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पागल हाथी ने मचाया उत्पात, एक शख्स को उठाकर जमीन पर पटका; फसलों को नुकसान