Anant Singh Found Guilty: लालू के विधायक को कोर्ट से राहत नहीं, AK-47 और मैगजीन मामले में अनंत सिंह दोषी करार
Anant Singh Convicted: अनंत सिंह के घर लदमा से एके-47 और मैगजीन की बरामदगी मामले में न्यायालय ने दोषी पाया है. सुनवाई के वक्त कोर्ट रूम में अनंत सिंह भी मौजूद थे.
![Anant Singh Found Guilty: लालू के विधायक को कोर्ट से राहत नहीं, AK-47 और मैगजीन मामले में अनंत सिंह दोषी करार Lalu Yadav Mokama MLA did not get relief from the court Anant Singh convicted in AK-47 and magazine case ann Anant Singh Found Guilty: लालू के विधायक को कोर्ट से राहत नहीं, AK-47 और मैगजीन मामले में अनंत सिंह दोषी करार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/39e8384e9c68858071b706eb8b9d1757_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. अनंत सिंह 34 महीने से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. हालांकि सजा की बिंदु पर सुनवाई नहीं हुई है. 21 जून को इस पर सुनवाई होगी. उनके घर लदमा से एके-47 और मैगजीन की बरामदगी मामले में न्यायालय ने दोषी पाया है. स्पेशल जज त्रिलोकी दुबे की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. इस वक्त अनंत सिंह भी कोर्ट रूम में थे.
2019 में हुई थी छापेमारी
बाढ़ की तात्कालीन एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में 16 अगस्त 2019 को विधायक अनंत सिंह के लदमा स्थित आवास पर पुलिस ने छापेमारी की थी. वहां से एके-47, हैंड ग्रेनेड, मैगजीन और कारतूस बरामद किया गया था. इस मामले में अनंत सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ सुनवाई की गई थी. पुलिस ने अपना आरोप साबित करने के लिए अदालत में 13 गवाहों को पेश किया था. बचाव पक्ष की ओर से 34 गवाहों का बयान करवाया गया है.
यह भी पढ़ें- Watch: 'पटना की जमीन बेचकर सभी नेताओं को खरीद लूंगी', JDU की पूर्व मंत्री रंजू गीता का ये वीडियो आपने देखा क्या?
पुलिस ने जुटाए पुख्ता सबूत
बता दें कि इस मामले से पहले भी 2015 में अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास से इंसास राइफल की मैगजीन और विदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद किए जाने का मामला भी दर्ज किया गया था. आज ही दोनों मामलों पर सुनवाई होनी थी. अब तक की सुनवाई से यह पहले ही माना जा रहा था कि अनंत सिंह को अवैध हथियार रखने के मामले में दोषी पाए जा सकते हैं. सुनवाई के बाद वही हुआ क्योंकि पुलिस ने पुख्ता सबूत कोर्ट के सामने प्रस्तुत किए हैं.
स्पेशल कोर्ट में हुई सुनवाई
अनंत सिंह लंबे समय से पटना के बेउर जेल में बंद हैं. आज विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. इसके लिए उन्हें बेऊर जेल से सिविल कोर्ट लाया गया. स्पेशल कोर्ट के जज त्रिलोकी दुबे ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया है. अब सजा की बिंदु पर 21 जून को सजा पर सुनवाई होनी है.
यह भी पढ़ें- Presidential Election 2022: दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक, नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख भी बताई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)