Lalu Yadav Health Update: लालू यादव को इलाज के लिए AIIMS लाया गया, कंधे में है फ्रैक्चर
Lalu Yadav News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के जल्द ठीक होने को लेकर दुआओं का दौर जारी है. सीएम नीतीश कुमार ने भी पटना में अस्पताल जाकर मुलाकात की थी.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बेहतर इलाज के लिए पटना से दिल्ली एम्स लाया गया है. कार्डियो न्यूरो साइंस सेंटर में लालू प्रसाद यादव को भर्ती किया गया है. वह एयर एंबुलेंस से रात करीब 10 बजे दिल्ली पहुंचे. इससे पहले लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिल्ली पहुंचे थे. लालू यादव का इससे पहले पटना के पारस अस्पताल में इलाज चल रहा था. वो यहां आईसीयू में भर्ती थे.
वहीं, बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जल्द ठीक होने को लेकर दुआओं का दौर भी जारी है. अपने चेहते नेता के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना लोग कर रहे हैं. बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव का कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार ने वहां पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव, छोटे पुत्र एवं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव तथा पुत्री मीसा भारती से भी बातचीत की. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें जैसे ही तबीयत खराब होने की जानकारी मिली, हमने बातचीत कर हाल जाना. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Health: लालू यादव से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, RJD सुप्रीमो के स्वास्थ्य की ली जानकारी
तेजस्वी यादव ने इलाज के बारे में दी जानकारी
लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता के स्वास्थ्य में पहले से सुधार है और अब उनका दिल्ली में इलाज चलेगा. उन्होंने कहा कि आप लोगों को पहले से ही पता है कि उन्हें इलाज (गुर्दा प्रतिरोपण) के लिए सिंगापुर ले जाना था पर अब फ्रैक्चर हो गया है तथा स्वास्थ्य संबंधी अन्य जटिलताओं का भी इलाज चल रहा है. दिल्ली में चिकित्सकों की राय हुई तो हमलोग उन्हें इलाज के लिए बाहर भी ले जाएंगे. परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक लालू ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल ने की RJD सुप्रीमो के लिए प्रार्थना, कहा- तबीयत बिगड़ने की खबर से दुखी हूं