पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) फिलहाल बीमार हैं और दिल्ली एम्स में भर्ती हैं, जहां उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. लेकिन, उनके नाम से बिहार में सियासी पारा एक बार फिर से हाई है. तभी तो उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बड़ा हमला बोल दिया है. तेज प्रताप यादव ने ऐसे नेताओं पर जल्द कार्रवाई कर पार्टी से बाहर निकालने की धमकी भी दी है. इसके बाद से ही आरजेडी नेताओं में खलबली मची हुई है.


दरअसल, मंगलवार की देर शाम बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट किया है, जिसके बाद बिहार की सियासत में भूचाल आ गया. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि कुछ लोग लालू यादव की सेवा में कम और चापलूसी में ज्यादा लगे हुए हैं. ऐसे लोगों को जल्द ही पार्टी से बाहर निकाला जाएगा. तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा, "पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है ना कि चापलूसों की..... कुछ बाहरवाले लोग खुद को मुंह मिया मिठ्ठू बता रहे है, भोला भाला बन पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहा.. ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा...."


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: मंत्री राम सूरत राय पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- 17 साल से राजस्व व भूमि सुधार विभाग पर BJP का कब्जा


तेज प्रताप ने तब लिया था भगवान की शरण का सहारा


बता दें कि इससे पहले भी तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद के लिए एक इमोशनल ट्वीट किया था. अपने उस ट्वीट में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने पिता के आप जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने के लिए भगवान की शरण का सहारा लिया है. उन्होंने कहा कि पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये. आप है तो सब है. इसके लिए मैं तब तक प्रभु की शरण में रहूंगा.


शुरुआती इलाज के बाद गए थे दिल्ली


बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को गत बुधवार को एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली लाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया है. लालू प्रसाद के कंधे समेत तीन जगह फ्रैक्चर है, जिसका शुरुआती इलाज पटना में किया गया था. वह अपने घर में गिर गए थे, जिस वजह से उन्हें ये फ्रैक्चर हुए हैं.


ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: 15 जुलाई को पटना आ रहे हैं यशवंत सिन्हा, महागठबंधन के MLA-MLC के साथ करेंगे बैठक