लालू की पार्टी शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के कारण हार गई गोपालगंज सीट? RJD विधायक का बड़ा बयान
Bihar Politics: गोपालगंज में हाल ही में हुए उपचुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी कुसुम देवी को जीत मिली थी. आरजेडी के मोहन गुप्ता हारे थे. इसी को लेकर हरिशंकर यादव ने बयान दिया है.
सीवान: गोपालगंज उपचुनाव 2022 (Gopalganj By Election 2022) में आरजेडी के प्रत्याशी मोहन गुप्ता (RJD Mohan Gupta) की हार हो गई जबकि बीजपी की प्रत्याशी और पूर्व दिवंगत मंत्री सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी (BJP Kusum Devi) की जीत हुई. वहीं इस हार पर लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी के विधायक हरिशंकर यादव (RJD MLA Harishankar Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है. शनिवार को उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन (Shahabuddin) की पत्नी और उनके पुत्र ओसामा शहाब (Osama Shahab) के कारण आरजेडी को यहां से हार मिली.
आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि गोपालगंज में एक पंचायत उनके जिम्मे था. वह बाइक पर पंचायत में घूमे. सब बच्चा वहां भी चाचा चाचा बोलते हैं. सभी लोग के साथ घूमा लेकिन ओसामा और हिना शहाब की कमी देखने को मिली. हरिशंकर यादव ने कहा- "मंत्री जी से मेरा झंझट हो गया कि मैडम और ओसामा नहीं आएंगे तो हम लोग गोपालगंज चुनाव हार जाएंगे."
विधायक हरिशंकर यादव ने बताया कारण
गोपालगंज से आरजेडी की हार क्यों हुई इसके बारे में जिक्र करते हुए विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि अगर ओसामा शहाब या हिना शहाब गोपालगंज जाकर एक बार बोल देते कि आरजेडी को वोट दे दीजिए तो 25 हजार से ज्यादा वोट से राष्ट्रीय जनता दल का प्रत्याशी चुनाव जीत जाता. हिना शहाब और ओसामा के नहीं पूछने के कारण आरजेडी की हार हुई है.
गौरतलब हो कि गोपालगंज उप चुनाव में पूर्व दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा शहाब ने दूरी बनाकर रखी थी. इसको लेकर ऐसी चर्चा है कि हिना शहाब ने गोपालगंज उप चुनाव में आरजेडी को वोट नहीं देने के लिए अंदर ही अंदर अपील की थी.
यह भी पढ़ें- Kurhani By Election 2022: दिल्ली में हुई बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, कुढ़नी के लिए रेस में हैं ये दो नाम