NDA में जारी रार व नीतीश-तेजस्वी की नजदीकियों के बीच लालू पहुंचे पटना, बड़ा सवाल- क्या ‘खेला’ होगा?
बिहार में जातीय जनगणना पर आरजेडी सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में खड़ा है. ऐसे समय में लालू यादव के पटना लौटने को लेकर कई तरह की सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं.
![NDA में जारी रार व नीतीश-तेजस्वी की नजदीकियों के बीच लालू पहुंचे पटना, बड़ा सवाल- क्या ‘खेला’ होगा? Lalu Yadav reached Patna amidst the ongoing controversy in NDA and the closeness of Nitish Kumar and Tejashwi Yadav ann NDA में जारी रार व नीतीश-तेजस्वी की नजदीकियों के बीच लालू पहुंचे पटना, बड़ा सवाल- क्या ‘खेला’ होगा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/13ec02671156057ee055acaf3a67f628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: चारा घोटाले मामले में जमानत मिलने के बाद आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) बुधवार को पहली बार पटना पहुंचे. उनके स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान समर्थक लालू यादव जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे. इधर, सियासी गलियारों में लालू के आने से पहले ही चर्चाओं का बाजार गर्म है.
लालू यादव ऐसे समय में पटना आए हैं जब राज्यसभा चुनाव होने है. आरजेडी उम्मीदवार कौन होगा, इसपर भी लालू को ही फैसला लेना है. बताया जा रहा है कि पार्टी की मजबूती के लिए वो जल्द ही आरजेडी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं, जातीय जनगणना को लेकर भी सरकार के फैसले पर लालू प्रसाद की नजर रहेगी. ऐसे में आरजेडी सुप्रीमो के बिहार लौटने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
जातीय जनगणना पर होने वाले सर्वदलीय बैठक में शामिल होगी बीजेपी
राज्य में एनडीए की सरकार है, जिसके दो बड़े घटक दल जडीयू और बीजेपी कई मुद्दों पर अलग-अलग राय है. जातीय जनगणना, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, शराबबंदी, यूनिफॉर्म सिविल कोड सहित कई मुद्दों पर दोनों दलों में तकरार खुलकर सामने आ चुके हैं. वहीं, एक जून को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाले जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में अब बीजेपी भी शामिल होगी. इसकी जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने खुद दी है. हालांकि, बीजेपी जातीय जनगणना के पक्ष में शुरू से नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होगी BJP, प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी
BJP-JDU में तकरार के बीच राज्यपाल पहुंचे दिल्ली
इधर, कई सप्ताह से बिहार में कैबिनेट की मीटिंग नहीं हो रही है. इसकी वजह भी सूबे के सियासी गलियारों में बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्तों में आई खटास को ही बताया जा रहा है. जेडीयू विधायकों को पटना में रहने का आदेश दिया गया था, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, आनन-फानन में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान दिल्ली चले गए हैं. उनकी वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की सूचना हैं. इधर, नीतीश से तेजस्वी यादव की नजदीकियां बढ़ रही हैं. इन सब के बीच लालू यादव की बिहार में एंट्री हुई है. ऐसे में सवाल यही उठ रहा है की क्या बिहार में जल्द ही कोई बड़ा सियासी खेला होगा?
ये भी पढ़ें- दिल्ली से देर शाम पटना पहुंचे लालू प्रसाद, बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के कहा- 'माटी के लाल' का स्वागत है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)