पटनाः बिहार में पांच सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव होना है. 10 जून को वोटिंग होगी लेकिन अभी तक सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है. नामांकन शुरू हो चुका है. किसी पार्टी ने अब तक पत्ता नहीं खोला है. इस बीच बुधवार की शाम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार (Doranda Treasury) मामले में जमानत मिलने के बाद पटना पहुंचे हैं. आरजेडी के खाते में दो सीटें आ रही हैं. हालांकि उम्मीदवार कौन होगा इस पर लालू यादव फैसला लेंगे.


लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) का दोबारा राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है. वहीं दूसरी सीट को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है. पटना में राबड़ी आवास (Rabri Awaas) के बाहर एक पोस्टर लगा है जिसमें शहाबुद्दीन (Shahabuddin) की पत्नी हिना शहाब (Hena Shahab) को राज्यसभा भेजने की मांग की गई है. पोस्टर पर लिखा गया है- "हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जाए. मो. शहाबुद्दीन जी ने कहा था, मेरे एक ही नेता, आदरणीय लालू जी हैं दूसरा कोई नहीं."


यह भी पढ़ें- Bihar News: कार्यक्रम के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, JDU के जिलाध्यक्ष का पैर टूटा


लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं हिना शहाब


बता दें कि बाहुबली शहाबुद्दीन आरजेडी के बड़े नेता थे. सिवान से आरजेडी से कई बार सांसद रह चुके हैं. लालू यादव के वो काफी करीबी नेता थे. पिछले साल कोरोना से उनका निधन हो गया था. लंबे समय से दिल्ली के तिहाड़ जेल में थे. हिना शहाब आरजेडी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं.


मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के समर्थकों द्वारा हिना शहाब (Hena Shahab) को राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजने की मांग की जा रही है. इस मांग पर आरजेडी (RJD) के आलाकमान की ओर से कितना विचार किया जाएगा यह समय बताएगा. शहाबुद्दीन के निधन के बाद से लालू परिवार (Lalu Family) पर आरोप लगता रहा है कि शहाबुद्दीन के परिवार की अनदेखी की जा रही है. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: तीन महीने के प्यार में सात जन्मों तक रिश्ता निभाने का वादा, जानिए नालंदा में हुई शादी की क्यों हो रही चर्चा