पटना: सूबे में जारी सियासी गहमागहमी के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पटना पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी उनके साथ थी. इधर, पिता सहित मां और बहन को लेने के लिए हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे. लालू को व्हीलचेयर के सहारे एयरपोर्ट से बाहर लाया गया. इधर, अपने नेता के इंतजार में खड़े समर्थक नारे लगाते दिखे.


लालू यादव ने कही थी ये बात


बता दें कि मंगलवार की शाम पटना आए लालू 10 फरवरी को आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे. बीते दिनों एम्स में डॉक्टरों को दिखाने के बाद बाहर आने पर नेता ने पत्रकारों से बातचीत की थी. इस दौरान बैठक में शामिल होने के संबंध में उन्होंने कहा था कि उनकी तबीयत खराब है. वे एम्स से अपना चेकअप करा कर आ रहे हैं. अगर वह स्वस्थ रहेंगे तो 10 फरवरी को फिजिकल रूप से पटना में आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करेंगे, नहीं तो वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. 


Chedi Paswan Statement: 'सत्ता के लिए दाउद से भी हाथ मिला लेंगे नीतीश', BJP सांसद के बयान पर मचा बवाल, RJD ने ली चुटकी


गौरतलब है कि पटना आने से पहले दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जमकर घेरा है. वहीं, हम (HAM) सुप्रीमो जीतन राम मांझी (Jitan ram manjhi) और मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को लेकर भी बातचीत की.


नीतीश कुमार पर साधा निशाना


आरजेडी सुप्रीमो ने एनडीए में मुकेश सहनी की उपेक्षा के संबंध में कहा कि इस पर मैं क्या कहूं. उनके साथ क्या हो रहा है या क्या होगा इस पर मेरी क्या प्रतिक्रिया हो सकती है. वहीं, सहनी द्वारा उन्हें राजनीतिक गुरु बताने के संबंध में उन्होंने कहा कि गुरु तो हम सबके हैं. बेकार ही ये लोग इस तरह का उपद्रव कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी सांसद छेदी पासवान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही बात कही है. उनका आकलन एकदम सही है. मुख्यमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार कहीं भी जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें -


Lalu Yadav Patna Visit: 'हम सबके गुरु', पटना आने से पहले Lalu Yadav ने बनाया 'माहौल', CM नीतीश को लेकर कही बड़ी बात


Bihar Crime: अररिया में ज्वेलरी शॉप को चोरों ने किया टारगेट, ले भागे 50 लाख के गहने, जांच में जुटी पुलिस