(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लालू के लाल को ड्रेस कोड से एतराज! बिना हरी टोपी के दिखे तेज-तेजस्वी, मीसा ने भी नहीं मानी पापा की बात
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करने वाले लालू प्रसाद यादव अपनी बातों को नहीं भूले और मंच पर बैठने के पहले माथे पर हरे रंग की टोपी पहन ली, जिसके बाद सभी कार्यकर्ता और नेताओं ने भी टोपी पहन ली.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), लालू के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव (Tej pratap Yadav), लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के अलावा शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari), अब्दुल बारी सिद्धकी (Abdul Bari Siddique), प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) सहित आरजेडी (RJD) राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 293 सदस्य और कई बड़े नेता शामिल हुए.
लालू यादव के बच्चों ने नहीं लगाई टोपी
बैठक की खास बात यह रही कि लालू यादव सहित पार्टी के बड़े और दिग्गज नेता लालू यादव की अपील का सम्मान करते हुए बैठक के दौरान पार्टी का ड्रेस कोड हरे रंग की टोपी को पहने दिखे. लेकिन आरजेडी सुप्रीमो के दोनों बेटे तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव और बड़ी बेटी मीसा भारती अपने पिती की बात नहीं मानते दिखे. तीनों बगैर हरी टोपी के मंच पर दिखे. बता दें कि पहले प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को छोड़कर सभी नेता बगैर टोपी के ही बैठक में पहुंचे थे.
लालू ने लगाई टोपी तो सबने किया फॉलो
मगर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करने वाले लालू प्रसाद यादव अपनी बातों को नहीं भूले और मंच पर बैठने के पहले माथे पर हरे रंग की टोपी पहन ली, जिसके बाद सभी कार्यकर्ता और नेताओं ने भी टोपी पहन ली. इसके बावजूद उनके बेटे तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती ने आरजेडी के ड्रेस कोड को अपनाना उचित नहीं समझा और बगैर टोपी के ही मंच पर दिखे.
गौरतलब है कि एक समय था जब लालू यादव मंच पर से सभी कार्यकर्ताओं को हरे रंग की टोपी पहनने की अपील करते थे और सभी कार्यकर्ता टोपी के साथ आरजेडी की सभा में आते थे. आज भी कार्यकर्ता लालू की बात मानते दिखे, लेकिन उनके अपने बच्चे उनकी बातों अवहेलना करते नजर आए.
यह भी पढ़ें -