खुशी में लालू परिवार, तेज प्रताप ने लिखा गरीबों का रहनुमा आ रहा; बेटी ने बताया हिंदू-मुस्लिम एकता की जीत
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लिखा है कि राजद परिवार के लिए आज बहुत ही खुशी की बात है कि हम सबों के सम्मानीय नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को झारखंड उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है.
![खुशी में लालू परिवार, तेज प्रताप ने लिखा गरीबों का रहनुमा आ रहा; बेटी ने बताया हिंदू-मुस्लिम एकता की जीत lalu yadav's family shows thier happiness after getting bail from jharkhand high court ann खुशी में लालू परिवार, तेज प्रताप ने लिखा गरीबों का रहनुमा आ रहा; बेटी ने बताया हिंदू-मुस्लिम एकता की जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/17/07fda4db1cb6a7ea6e8491e7ec7d21c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो को झारखंड हाई कोर्ट ने शनिवार को सशर्त जमानत दी है. इसके साथ ही अब उनके समर्थकों और पार्टी में खुशी की लहर है. इसको देखते हुए इधर राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल से आग्रह किया गया है कि पटना स्थित आवास पर भीड़ जमा नहीं हो. तेजस्वी यादव कोरोना गाइडलाइन के चलते किसी से मिल नहीं रहे हैं.
हिंदू मुस्लिम एकता की जीत हुई,
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 17, 2021
और नफ़रती ज़हरीली सोच की हार ।#शेर_लालू_आया
इधर, लालू यादव को जमानत मिलते ही ट्विटर पर उनकी बेटी ने भी ट्वीट कर लिखा 'हिंदू मुस्लिम एकता की जीत हुई और नफरती जहरीली सोच की हार'. इसके साथ ही लालू यादव के बड़े बेटे ने लिखा कि 'गरीबों, वंचितों, पिछड़ों का रहनुमा आ रहा है, बता दो अन्याय करने वालों को कि हमारा नेता आ रहा है.' इसी तरह तनवीर हसन, मीसा भारती समेत कई लोगों ने ट्वीट के जरिए अपने नेता यानी लालू यादव की मिली जमानत पर खुशी इजहार कर रहे हैं.
गरीबों, वंचितों, पिछड़ों का रहनुमा आ रहा है
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 17, 2021
बता दो अन्याय करने वालों को की हमारा नेता आ रहा है...#LaluYadavIsBack
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लिखा है कि राजद परिवार के लिए आज बहुत ही खुशी की बात है कि हम सबों के सम्मानीय नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को झारखंड उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है. निश्चित रूप से इस खबर को सुनकर सभी साथी काफी उत्साहित होंगे. हम सबों को इस उत्साह के मौके पर काफी संयमित रहने की आवश्यकता है.
गरीबों-मजलूमों की आवाज है वो..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 17, 2021
हम सब का अभिमान है वो..
सबके दिलों का जान है वो..
इस धरती का लाल है वो..!!# #शेर_लालू_ आया
मिठाई बांटना या अन्य तरीकों से खुशी का इजहार करना अभी ठीक नहीं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी मत है कि अभी देश और प्रदेश कोरोना के संकट से जूझ रहा है. स्थिति में ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए जो कोरोना प्रोटोकॉल के खिलाफ हो. किसी के खिलाफ कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर अभी किसी को आने की आवश्यकता नहीं है. इस परिस्थिति में मिठाई बांटना या अन्य तरीकों से अपनी खुशी का इजहार करना भी ठीक नहीं है.
मेरा रमज़ान और नवरात्र सफ़ल हुआ।
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 17, 2021
आज मुझे ऊपर वाले के तरफ से ईदी मिल गयी 🥰💕🙏#शेर_लालू_आया pic.twitter.com/ECTfPzfs9m
यह भी पढ़ें-
लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने के बाद 'सतर्क' हुई आरजेडी, कार्यकर्ताओं से की ये अपील
जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, दुमका कोषागार मामले में मिली जमानत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)