लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए दिल्ली हुए रवाना, पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी भी हैं साथ
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बताया कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है, इसलिए वो दिल्ली रवाना हो रहे हैं. चुनाव परिणाम के सामने आने के ठीक अगले दिन दिल्ली जाने की वजह से वो टारगेट पर आ गए हैं.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत खराब होने की वजह से पटना आए आरजेडी (RJD) सुप्रीमो बुधवार की शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi), बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) और छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मौजूद थे. वे तीनों भी लालू यादव के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. हालांकि, चुनाव परिणाम के सामने आने के ठीक अगले दिन तीनों के दिल्ली रवाना होने पर सत्ता पक्ष के नेताओं ने उनपर तंज कसना शुरू कर दिया है.
जेडीयू प्रवक्ता ने कही ये बात
जेडीयू प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने एक के बाद एक ट्वीट कर लालू परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, " राजनैतिक शहजादे को बिहारियों का ख्याल कहां आता, चुनाव आते ही सपरिवार बिहार आता, चुनाव में भ्रामक मुद्दे उछाल जाता, चुनाव परिणाम खिलाफ में आऐ तो फरार हो जाता. आर्थिक अपराधियों की दीपावली दिल्ली और पटियाला कोर्ट में मनाया जाता."
जो कहते थे कर देंगे खेला, विमान पर सवार हो लौट रहे देख कर मेला...
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) November 3, 2021
मछली की जान लेकर भी जो जीत ना पाए, बड़े मायूस होकर प्रवासी कहलाये...
कहाँ तो महीने का था प्रोग्राम, वोट भी ना मिल पाया कुछ ग्राम...
क्या मुँह दिखलाते क्या हार का किस्सा बतलाते...
इस अंदाज में कसा तंज
उन्होंने कहा, " जो कहते थे कर देंगे खेला, विमान पर सवार हो लौट रहे देख कर मेला. मछली की जान लेकर भी जो जीत ना पाए, बड़े मायूस होकर प्रवासी कहलाए. कहां तो महीने का था प्रोग्राम, वोट भी ना मिल पाया कुछ ग्राम. क्या मुंह दिखलाते क्या हार का किस्सा बतलाते. जा रहे हैं तो जाइये, मगर आते रहिएगा बिहार. कृष्ण का श्राप लग गया आपको, फिर कौन बचाता. कुछ दिन बाद खुद कहियेगा कि पोस्टर में हमरा फोटो क्यों नहीं आता?"
यह भी पढ़ें -