पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को वर्चुअल बैठक के जरिए आरजेडी के सभी विधायकों और विधानसभा चुनाव-2020 में प्रत्याशी रहे सभी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उनसे ये अपील की गई कि वे इस कोविड महामारी के कठिन समय में अपने क्षेत्र में रहें और जनता की सेवा करें. कोरोना गांवों में पैर पसार चुका है. लोग बीमार हैं, कहीं कोई जांच नहीं हो रही, ऐसे में उनका ध्यान रखना जरूरी है.
आरजेडी कोविड केयर सेंटर स्थापित करें
बैठक के दौरान नेताओं को ये निर्देश दिया गया कि सभी अपने क्षेत्रों में अस्थायी आरजेडी कोविड केयर सेंटर स्थापित करें. सभी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसे हॉल, स्कूल या सामुदायिक भवनों को चिन्हित करें, जिनका आरजेडी कोविड केयर या आइसोलेशन सेंटर के रूप में उपयोग किया जा सके. इसके लिए स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेते हुए वहां बिस्तर, ऑक्सिजन सिलिंडर, निर्बाध बिजली आपूर्ति, दवाएं, साफ-सफाई और मरीजों के लिए 24 घंटे डॉक्टरी सलाह सुनिश्चित करवाएं.
पार्टी की ओर से हर जिला में आरजेडी कोविड केयर सेंटर स्थापित करने का प्रयास है, जिसमें कोविड मरीजों को शुरुआती लक्षण दिखने पर दवा किट और अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराया जा सके. विधायकों को ये निर्देश दिया गया है कि वे विधायक निधि का एक-एक पैसा आपके क्षेत्र में व्यय हो रहा है कि नहीं ये देखें और इसमें किसी प्रकार के घालमेल या बंदरबांट के प्रति सजग रहें.
सरकारी अव्यवस्था को करें उजागर
जनप्रतिनिधि लगातार अपने क्षेत्र के अस्पतालों/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की जांच पड़ताल करते रहें. वहां दिखाई देने वाली किसी भी प्रकार की कमी, सरकारी कोताही, प्रशासनिक लीपा-पोती या कर्मियों द्वारा मरीजों और परिजनों की अनदेखी या दुर्व्यवहार का फोटो खिंचवाएं, वीडियो बनवाएं और कड़ा विरोध दर्ज करें.
बैठक में ये भी कहा गया कि पार्टी तमाम सरकारी संसाधनों, जीवनरक्षण उपकरणों और साधारण दवाओं की कमी के बावजूद प्रदेशवासियों की सेवा में लीन डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों और फ़्रंटलाइन योद्धाओं का हार्दिक साधुवाद करती है. पार्टी विशेष रूप से चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों, सफ़ाईकर्मियों और योद्धाओं को जो अस्पतालों से लेकर शमशान घाटों तक योगदान दे रहे हैं, उनके प्रति पार्टी आभार प्रकट करती है और उन्हें सरकार द्वारा विशेष प्रोत्साहन राशि देने की मांग करती है.
एक साथ मिलकर लड़ें कोरोना के खिलाफ जंग
पार्टी के सभी विधायकों को कोरोना मरीजों और उनके परिजनों का ध्यान रखने और क्षेत्र में हो रही दवा की कालाबाज़री रोकने के सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्हें ये भी देखने को कहा गया है कि क्षेत्र में इलाज के नाम पर किसी प्रकार की अवैध वसूली ना हो. जितना संभव हो सके उतनी संख्या में अपने नाम से क्षेत्र में एम्बुलेंस चलवाएं और दवाओं का इंतज़ाम रखें. क्षेत्र में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की कोशिश करें. सभी नेता एक रहने की कोशिश करें.
यह भी पढ़ें -
बिहारः कोरोना में मानने को तैयार नहीं लोग, अब मुजफ्फरपुर में जमकर लगे बार-बालाओं के ठुमके
नीतीश कुमार के मंत्री ने तेजस्वी पर साधा निशाना, ट्वीट कर पूछा- क्या लालू जी की खून...