पटना: कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय (सदाकत आश्रम) में गुरुवार (26 अक्टूबर) को डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती मनाई गई. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी पहुंचे थे. वर्षों बाद यह पहला मौका था जब लालू यादव कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. उन्होंने श्री बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज देश संकट से गुजर रहा है. देश में सांप्रदायिक ताकतें आंख फाड़ के खड़ी हैं. संविधान के ऊपर संकट पैदा कर रहे हैं. इसलिए हमलोग विभिन्न दलों में बंटे हुए लोग इकट्ठा हुए और इंडिया गठबंधन बना. पटना की एतिहासिक जगह से बैठक कर कर्नाटक से लेकर मुंबई तक मीटिंग हुई और आज देश के 23 दल हम लोग तैयारी कर रहे हैं.


'ये जा रहे हैं इसलिए छटपटा रहे हैं'


लालू ने कहा कि ये लोग पूछते हैं नेता कौन होगा. नेता हमलोग चुन लेंगे आसानी से उसमें कहीं कठिनाई दिक्कत नहीं होगी. पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में हमलोग भारी रैली करने वाले हैं. भाजपा हटाओ देश बचाओ. यहां से हवा देश भर में फैलेगी और नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस का सूपड़ा साफ होगा. कोई दिक्कत नहीं होगी. ये जा रहे हैं इसलिए छटपटा रहे हैं. छापा, छापा मारते रहते हैं. मुकदमा-मुकदमा और कोई काम नहीं है. कुछ प्राप्त नहीं होने वाला है.


आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि जिन राज्यों में अभी विधानसभा चुनाव होने वाला है वहां हर जगह से सूपड़ा साफ हो जाएगा. ये लोग कहीं नहीं हैं. देश को धोखा देकर आए थे. गलत प्रचार करके आए थे कि देश का पैसा विदेश में जमा है. वहां से लाएंगे और सबके खाते में 15-15 लाख रुपया देंगे. सबका खाता खुल गया. हम भी खोलवा लिए थे. अब कहते हैं कि वहां खाते में पैसा ही नहीं है. इतना बड़ा धोखा देशवासियों को दिया इसलिए धूल चटा देना है.


देश भर में होगी जातीय गणना: लालू


लालू ने आगे कहा, "हमको कोई बता रहा था कि जातीय गणना के बाद पटना लोकसभा सीट को छोड़कर बिहार में इन्हें कहीं सीट नहीं मिल रही है. राहुल गांधी ने भी कहा है कि देश भर में हम आएंगे और जातीय गणना कराएंगे. जातीय गणना जरूरी है." इस मौके कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा कांग्रेस नेता तारिक अनवर समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें- BPSC TRE Result: 'बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति घोटाले में ED की एंट्री हुई तो...', जीतन राम मांझी का I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला