कोरोना काल में बिहार सरकार के रवैये को लालू यादव ने बताया निम्न, कहा- पत्थर का है सरकार का दिल
कोरोना संकट काल में पूरा विपक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर लाइव आकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, " मुख्यमंत्री कुर्सी पर क्यों बैठे हैं? नहीं संभल रही सत्ता तो छोड़ दीजिए. हमें मौका दीजिये, हम बताएंगे काम कैसे करना है."
![कोरोना काल में बिहार सरकार के रवैये को लालू यादव ने बताया निम्न, कहा- पत्थर का है सरकार का दिल Lalu Yadav said the attitude of the Bihar government in the Corona period, said, the stone is the heart of the government ann कोरोना काल में बिहार सरकार के रवैये को लालू यादव ने बताया निम्न, कहा- पत्थर का है सरकार का दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/b6c407c454fb814c1e1baf181ead1731_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने बिहार की सरकार पर निशाना साधा है. पिछले महीने जेल से बाहर आए आरजेडी सुप्रीमो लगातार सरकार पर हमलावर हैं. वे कोरोना से उत्पन्न स्थिति पर राज्य सरकार को घेर हैं. इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर राज्य सरकार रवैये पर सवाल उठाया है. साथ ही ये भी कहा कि सरकार का दिल और दिमाग पत्थर का है.
ट्वीट कर कही ये बात
उन्होंने ट्वीट कर कहा, " महामारी और विपदा की इस घड़ी में जनता के प्रति सरकार का रवैया, आचरण, व्यवहार और कर्म एकदम निम्न से निम्न स्तर का है. इस सरकार का दिल और दिमाग एकदम पत्थर का है." बता दें कि इससे पहले लालू यादव ने ट्वीट कर कहा था, " ये सरकार बस दो ही काम दिल लगा कर रही है. पहला कि जनता की उम्मीदें और सपने उजाड़ रही है और दूसरा कि अपनी ज़िम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है."
महामारी और विपदा की इस घड़ी में जनता के प्रति इस सरकार का रवैया, आचरण, व्यवहार और कर्म एकदम निम्न से निम्न स्तर का है। इस सरकार का दिल और दिमाग एकदम पत्थर का है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 17, 2021
तेजस्वी ने कुर्सी छोड़ने की दी थी सलाह
कोरोना संकट काल में पूरा विपक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर लाइव आकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर हमला बोला था. तेजस्वी यादव ने कहा था, " बिहार में कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. ऐसे समय में नकारात्मक राजनीति नहीं होनी चाहिए. लेकिन सत्तापक्ष के नेता केवल राजनीति कर रहे हैं. इस वक्त कमियों को दूर कर सुधार करना चाहिए. लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है, कि वो फेल हो चुकी है. सत्ताधारी दल के नेता मुझे याद कर रहे हैं, इसका मतलब यही है कि वो स्वीकार कर चुके हैं कि सरकार स्थिति को नियंत्रित करने में फेल है. लेकिन मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही हैं. हम क्या करें."
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक चुके हैं. उन्हें अब जनता की कोई चिंता नहीं हैं. अगर होती तो एक साल में काम हुआ होता. मुख्यमंत्री वो हैं, लेकिन लोग खोज हमें रहे हैं. सरकार में बैठे लोग मुझे याद कर रहे हैं. इसका मतलब बिहार उनसे नहीं सम्भल रहा, तो कुर्सी पर क्यों बैठे हैं? नहीं संभल रही सत्ता तो छोड़ दीजिए. हमें मौका दीजिये, हम बताएंगे काम कैसे करना है."
यह भी पढ़ें -
बिहारः पटना के बड़े अस्पताल में ICU में भर्ती महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
स्ट्रेचर की जगह मरीजों को टांग कर ले जा रहे परिजन, लखीसराय सदर अस्पताल में ढोए जा रहे ईंट-बालू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)