Bihar News: लालू यादव के दामाद चिरंजीव रेवाड़ी सीट से चुनाव हारे, BJP के लक्ष्मण सिंह ने बड़े अंतर से दी मात
Lalu Yadav Son-In-Law: लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव रेवाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उनका मुकाबला बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव से था
Chiranjiv Rao Lost Election From Rewari: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इंजिया गठबंधन यहां कुछ सीटों से पीछे रह गया. वहीं आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव को रेवाड़ी सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव ने भारी अंतर से हराया है. चिरंजीव राव को 54978 वोट मिले, वहीं बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव को 83747 वोट मिले.
रेवाड़ी सीट से थे कांग्रेस के उम्मीदवार
लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव रेवाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उनका मुकाबला बीजेपी के लक्ष्मण सिंह यादव से था. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी से सोमानी विजय उम्मीदवार थे. शुरुआती राउंड में चिरंजीव आगे चल रहे थे, लेकिन बाद में बीजेपी उम्मीदवार ने उन्हें हरा दिया. चिरंजीव राव 28 हजार से अधिक मतों से चुनाव हारे हैं. बीजेपी से जीते लक्ष्मण सिंह यादव केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के करीबी हैं
बता दें कि इस सीट पर लंबे समय तक चिरंजीव राव के पिता कैप्टन अजय सिंह यादव का कब्जा रहा, लेकिन तब राव इंद्रजीत सिंह और कैप्टन अजय सिंह यादव एक ही पार्टी में थे. कैप्टन यहां से लगातार पांच बार जीत चुके हैं. 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लालू यादव के दमाद 2019 का चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे, लेकिन इस बार उन्हें बीजेपी उम्मीदवार ने कड़ी टक्कर देते हुए भारी मतों से हरा दिया.
लालू यादव के लिए भी बड़ा झटका
हरियाणा विधानसभा चुनाव में न केवल कांग्रेस बल्कि राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी झटका लगा है. पति चिरंजीव राव के चुनाव प्रचार में उनकी पत्नी और लालू यादव की बेटी भी उतरीं थीं. चिरंजीव के साले और बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने हरियाणा चुनाव के नतीजे को आश्चर्यजनक बताया है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है, उनका सम्मान करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: नवरात्र में अपनी 'महिला शक्ति' को वीडियो के जरिए दिखा रही बिहार पुलिस, जानिए कौन 'WO SHAKTI HAI'?