Tej Pratap Yadav: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, आनन-फानन में पहुंचाए गए अस्पताल
Tej Pratap Yadav Health: पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने दोपहर में सीने में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Tej Pratap Yadav: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें तत्काल पटना के एक निजी अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि तेज प्रताप यादव ने दोपहर में सीने में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने लो ब्लड प्रेशर की बात चिकित्सकों को बताई है. चिकित्सकों की टीम उनकी जांच कर रही है.
अस्पताल में जुटी समर्थकों की भीड़
बताया जा रहा है कि लो ब्लड प्रेशर के साथ सीने में दर्द की शिकायत के बाद तेज प्रताप यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम जांच और इलाज में जुटी हुई है. वहीं, तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंचने लगे हैं. वहीं, पिछले साल भी तेज प्रताप की तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब भी तेज प्रताप के सीने में तेज दर्द की शिकायत थी. उनकी खराब तबीयत के बारे में सुनकर लोग टेंशन में आ गए हैं. लोग सोशल मीडिया पर उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
सुर्खियों में रहते हैं तेज प्रताप यादव
बता दें कि तेज प्रताप यादव अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. आरजेडी खेमें में उनकी लोकप्रियता काफी है. युवाओं की राजनीति में तेज प्रताप यादव की काफी दिलचस्पी है. तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. रील्स बनाने में भी तेज प्रताप यादव की काफी रुचि है. वहीं, इसके साथ ही अपने भक्तिभाव के लिए भी समर्थकों में काफी प्रिय हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: बिहार में बीजेपी कोटे से किस जाति के कितने नेता बनेंगे मंत्री? यहां पढ़ें पूरा समीकरण