लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने सड़क पर कलम बेचने वाली बच्ची को दिया एप्पल का फोन, मोबाइल नंबर भी दिया
आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने बच्ची को इस मोबाइल का इस्तेमाल कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया. बच्ची ने बताया कि वो अभी वह स्कूल नहीं जाती है लेकिन ट्यूशन पढ़ती है.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अक्सर कुछ ऐसा करते रहते हैं कि वे खबरों में बने रहते हैं. बीते शनिवार को भी तेज प्रताप ने कुछ ऐसा किया कि वे सुर्खियों में आ गए. शनिवार को पटना के बोरिंग रोड में वे थे और एक कलम बेचने वाली बच्ची पर उनकी नजर पड़ी. वे रुक गए और बच्ची से बात करने लगे. उससे पूछने लगे कि पढ़ती हो और कहां रहती हो. पेन क्यों बेचती हो. इतना बातचीत करने के बाद वे बच्ची को मोबाइल दुकान पर ले गए और एक एप्पल का मोबाइल (Apple I-Phone) गिफ्ट कर दिया.
इस पूरे वाकया का वीडियो उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया पेज पर साझा किया. आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने बच्ची को इस मोबाइल का इस्तेमाल कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया. तेजप्रताप के पूछने पर बच्ची ने अपना नाम मेघा बताया उसने कहा कि वो पुनाईचक में रहती है. उसके पिता ऑटो चलाते हैं. उसने आगे कहा कि वह अभी स्कूल नहीं जाती है. हालांकि ट्यूशन पढ़ती है.
यह भी पढ़ें- बिहार में आज चक्रवाती तूफान 'जवाद' का दिखेगा असर, छाए रहेंगे बादल और कई जगहों पर हो सकती है बारिश
बातचीत के बाद बच्ची से हुआ लगाव
बताया जाता है कि बातों-बातों में तेज प्रताप यादव बच्ची के साथ इतना लगाव हो गया कि बच्ची को अपना नंबर देने लगे. इस दौरान बच्ची ने कह दिया कि उसके पास फोन नहीं है. बस बात यहीं से शुरू हुई और वे बच्ची को लेकर वे मोबाइल दुकान पहुंच गए और 50 हजार रुपये का आईफोन दे दिया. इस दौरान तेज प्रताप के साथ आए लोगों ने बच्ची से पूछा कि मोबाइल देने वाला कौन है जानती हो, उसने बताया कि नहीं जानती है. इसके बाद बताया कि ये तेज प्रताप यादव हैं और लालू यादव के बेटा हैं.
कुछ दिनों पहले भी एक बच्चे से की थी ऐसे ही बातचीत
बता दें कुछ दिनों पहले ही तेज प्रताप ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वे अपने घर पर बच्चे से बात कर रहे थे. बच्चे को तेज प्रताप ने उसके पिता के साथ जाते देखा था. बच्चे का पिता शराब के नशे में था. बच्चे ने कहा कि उसके पिता जब नशे में होते हैं तो उसे थप्पड़ मारकर भगा देते हैं. इसपर तेज प्रताप ने बच्चे से कहा था, “आगे से कोई तुमको कोई अगर धमकाएगा और कहेगा कि पीटेंगे तो हमको आकर बता देना. जगह देख लिए हो ना? यहां आना और हमको बता देना. आना और कहना कि भैया से मिलना है.”
तेज प्रताप ने उस समय वीडियो पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ शराबबंदी को लेकर भड़ास भी निकाली थी. उन्होंने लिखा था, “वाह रे नीतीश कुमार ये है आपके सपनो का बिहार, गली गली मिलती शराब है और नीतीश कुमार जी कहते हैं सपनों का बिहार. अपने बच्चों को यतीम बनाया शर्म करो या डूब मरो नीतीश कुमार.”
यह भी पढ़ें- Omicron- इस नए वैरिएंट से जुड़े जेहन में उभरने वाले 5 सवालों का जानिए सटीक और सही जवाब, यहां देखें डिटेल्स