पटना: चारा घोटाला मामले सजायाफ्ता लालू यादव को झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है. दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सजा की आधी अवधि पूरी कर लेने के आधार पर लालू यादव को सशर्त जमानत दी है. इधर, जमानत मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
सुपौल में ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
बिहार के सुपौल जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रवक्ता अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव की नेतृत्व में लोहिया चौक स्थित पार्टी कार्यालय में ढोल-नगाड़े बजाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. कार्यक्रम में आरजेडी के तमाम प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर जिला प्रवक्ता ने कहा कि आज सच की जीत हुई है. लालू यादव की जमानत का इंतजार सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं को ही नहीं बल्कि आम जनता को भी महीनों से थी. आज उनके बीच हर्ष का माहौल है.
आरा में कार्यकर्ताओं ने इस अंदाज में मनाया जश्न
इधर, बिहार के भोजपुर में आरा जिले के आरजेडी कार्यकार्याओं ने जिला प्रधान कार्यालय में मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई. इस मौके पर आरजेडी जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने कहा कि आज आरजेडी कार्यकर्ताओं समेत हर तबके के लोगों के लिए खुशीका दिन है. गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले लालू यादव को बेल मिल गया है. वो बहुत जल्द हम सबों के बीच होंगे. तमाम राजद कार्यकर्ताओं में अब अलग ही ऊर्जा का संचार होगा.
जहानाबाद में लोगों के बीच बांटी मिठाइयां
बिहार के जहानाबाद जिले में भी कुछ ऐसा ही माहौल दिखा. यहां भी आरजेडी कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाते हुए दिखे. आरजेडी कार्यकार्याओं ने स्टेशन की ओर से गुजर रहे लोगों के बीच मिठाइयां बांटी और खुशी जाहिर की. इस दौरान आरजेडी नेता शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि हमलोगों को न्यायालय पर भरोसा था. लालू यादव गरीबों के नेता हैं. उनके जेल से बाहर आने पर हमलोग काफी खुश हैं.
यह भी पढ़ें-
सुशील मोदी ने लालू यादव की जमानत पर कसा तंज तो भड़की RJD, ट्वीट कर कही ये बात