Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर BJP पर लालू का तंज, बोले- घड़ियाल की गिनती कर लेती है केंद्र लेकिन...
Lalu Yadav News: बिहार में जातीय जनगणना कराने का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है. मामले में अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.
![Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर BJP पर लालू का तंज, बोले- घड़ियाल की गिनती कर लेती है केंद्र लेकिन... Lalu Yadav target BJP on Nitish government decision of Bihar caste census RJD News ON Bihar caste census Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर BJP पर लालू का तंज, बोले- घड़ियाल की गिनती कर लेती है केंद्र लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/f4751631f2b9691ecbf14acf97b4ba4d1684311519176340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में जातीय जनगणना कराने के नीतीश सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट में अर्जी डाली गई और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है. इस मामले में आज अहम सुनवाई होने वाली है. बिहार में जातिगत जनगणना कराने के नीतीश सरकार के फैसले के पक्ष में अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी कूद पड़े हैं. उन्होंने इसे लेकर कड़े शब्दों में केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
लालू यादव ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इसके लिए गंडक नदी में घड़ियालों की संख्या को लेकर छपी एक खबर का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
लालू यादव ने ट्वीट किया ''केंद्र सरकार घड़ियाल की गिनती कर लेती है लेकिन देश के बहुसंख्यक गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की नहीं? RSS/BJP देश के OBC को जानवरों से भी बदतर मानती है इसलिए इन्हें जातीय गणना और जातीय सर्वे से दिक्कत है. BJP को पिछड़ों से इतनी नफरत और दुश्मनी क्यों''
दरअसल लालू यादव ने खबर में लिखे इस बात का जिक्र किया है जिसमें भारतीय वन्य जीव ट्रस्ट द्वारा घड़ियालों की संख्या लेकर एक आंकड़ा जारी किया गया है. इसमें घड़ियालों का आंकड़ा जारी करते हुए कहा गया है कि गंडक नदी में घड़ियालों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी हुई है. साल 2014 में घड़ियालों की संख्या 30 थी जो अब बढ़कर 217 हो गई है. इस पर लालू यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार घड़ियालों तक की गिनती कर लेती है लेकिन देश के बहुसंख्यक गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की नहीं.
बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार द्वारा कराई जा रही जातिगत जनगणना पर रोक लगाने की मांग की गई है, इस बाबत पटना हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें: Bageshwar Dham News: महावीर मंदिर के अंदर पूजा करने में मग्न रहे धीरेंद्र शास्त्री, आचार्य के साथ क्या हुआ तस्वीर देखिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)