पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार को हर मोर्चे पर लगातार घेर रही है. इसी क्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर फिर एक बार हमला बोला है. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. यहां तक कि उन्हें बिहार पर बोझ तक बता दिया है.


लालू यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए लिखा, "ये बात तो पक्की है, ये जो बिहार पर भार है, नीतीशे कुमार है." इस ट्वीट के साथ उन्होंने नीतीश कुमार के शासनकाल में क्राइम और घोटाले की लंबी लिस्ट भी पोस्ट की है.


लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि 15 साल तो पूरा हो गया, फिर भी बिहार बदहाल है. उन्होंने लिखा है कि पुल बांध लगातार टूटते रहते हैं, घोटाले लगातार हो रहे हैं. हत्या, लूट, डकैती की खबरों से रोज अखबार भरा रहता है. सिर्फ प्रचार में कहने को सुशासन की सरकार है. शिक्षा बदहाल है, किसान बेहाल हैं, महिलाओं पर हो रहा अत्याचार है, छात्र लाचार है, प्रवासियों को ठिकाना नहीं है, गरीब पर महंगाई की मार है और नीतीश फिर भी कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है.