Saran Seat: पिता लालू और मां राबड़ी का बदला ले पाएंगी बेटी रोहिणी? सारण फतह के लिए RJD ने झोंकी पूरी ताकत
Rohini Acharya News: बिहार की हॉट सीट में सारण की इस बार खूब चर्चा हो रही है. यह सीट लालू परिवार के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है. रोहिणी आचार्य की जीत को लेकर आरजेडी ने पूरी ताकत झोंकी हुई है.
Saran Lok Sabha Seat: सारण संसदीय क्षेत्र में चार दिनों के बाद मतदान है. अब यहां चुनाव प्रचार अंतिम पड़ाव में है. चार जून को परिणाम घोषित हो जाएगा कि आरजेडी प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य अपनी मां और पिता के हार का बदला ले पाएंगी या बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी अपनी जीत का हैट्रिक लगाएंगे. दोनों दल के नेता अपनी अपनी जीत की पुरजोर दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला जनता जनार्दन के हाथ में है कि वो किसके सिर पर जीत का सेहरा पहनाएगी.
बता दें कि साल 2013 में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सजायाफ्ता हो जाने के बाद किसी भी संवैधानिक पद से वंचित होने के उपरांत उन्होंने ने सारण लोकसभा क्षेत्र में अपनी पत्नी राबड़ी देवी को 2014 के चुनाव में उतारा था. डॉ. रोहिणी आचार्य की मां व दिग्गज नेता राजद सुप्रीमो लालू यादव की धर्मपत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से मात खा चुकी है.
सारण सीट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राजीव प्रताप रूडी को शिकस्त देने के लिए 2019 के चुनाव में अपने समधी चंद्रिका प्रसाद राय को मैदान में उतारा जिन्हें रूडी ने डेढ़ लाख से अधिक मतों से पराजित किया.
राजीव प्रताप रूडी में खोला भाजपा का खाता
1996 में लोकसभा चुनाव में सारण की राजनीति में एक नया बदलाव हुआ. इस चुनाव में भाजपा ने पहली बार जीत हासिल की. जिसमें राजीव प्रताप रूडी ने जनता दल के लाल बाबू राय को 15,496 मतों से पराजित किया था. 1998 के चुनावी मैदान में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. 1999 के चुनाव में भाजपा के रूडी ने सारण सीट पर वापसी कर ली. चुनाव में हीरालाल राय को 43,553 वोटों से हरा दिया और अटल सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री बने.
चुनाव मैदान में उतरे थे लालू यादव
इसके बाद साल 2004 में इस सीट से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी और राजद से लालू प्रसाद यादव फिर आमने सामने हुए. लालू यादव ने जीत दर्ज की. लालू यादव ने राजीव प्रताप रूडी को 60,423 वोटों से हरा दिया. 2009 चुनाव के लोकसभा सीटों पर नए सिरे से परिसीमन हो चुका था और अब छपरा लोकसभा सीट अब सारण हो चुकी थी. परिसीमन के बाद राजद से लालू प्रसाद यादव उतरे सामने थे भाजपा के राजीव प्रताप रूडी. एक बार फिर लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के राजीव प्रताप रूडी को 51,815 वोट से हरा दिया.
अंतिम दौर में है प्रचार अभियान
बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी भी पूरी ताकत लगाए हुए है. जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के रक्षा मंत्री तक सारण के चुनाव में राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में प्रचार अभियान में जुटे हैं. शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आने वाले हैं. राजीव प्रताप रूडी भी लगातार रोड शो कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. आज भी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ रोड शो रूडी ने किया.
दूसरी और राजद उम्मीदवार डॉ. रोहिणी आचार्य के पक्ष में चुनाव में उनके पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव ने पूरी ताकत झोंके हुए हैं. लालू प्रसाद यादव लगातार यहां कैंप कर रहे हैं. लोगो के साथ जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. रोहिणी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने में लगे हैं. लोगो को गोलबंद कर रहे हैं. चुनावी मैदान में उतर गए हैं. लालू यादव लोगों के बीच जा रहे है. लालू यादव के लिए भी यह सीट प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है. बेटी के लिए लालू यादव इसलिए भी मेहनत कर रहे हैं क्योंकि रोहिणी ने उनको किडनी तक दिया है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: चुनाव बाद CM नीतीश की महागठबंधन में होगी वापसी? तेजस्वी यादव ने abp न्यूज़ को बताई पूरी बात