Lalu Yadav Daughters: ED की रडार पर लालू की 3 बेटियां, कौन हैं चंदा, हेमा और रागिनी यादव? एक पर प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने का आरोप
ED Raid: शुक्रवार की सुबह से ही ईडी और सीबीआई की टीम ने लालू परिवार और उनके करीबियों पर शिकंजा कसा है. लालू यादव की सात बेटियां हैं जिसमें तीन जांच एजेंसियों की रडार पर हैं.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर जांच एजेंसियों ने शुक्रवार को गाज गिराई है. सुबह से लेकर शाम तक ईडी और सीबीआई ने पटना, रांची, दिल्ली और मुंबई स्थित लालू के करीबियों और आरजेडी नेताओं के 15 ठिकानों पर रेड की है. जिनके यहां रेड पड़ी है उसमें लालू की तीन बेटियां भी शामिल हैं. ईडी ने चंदा यादव, रागिनी यादव और हेमा यादव के आवास पर भी छापेमारी की है. ये तीनों बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के बाद हैं मतलब उनसे छोटी हैं. इनमें एक समाजवादी पार्टी के नेता की पत्नी भी हैं.
लालू की तीसरी बेटी चंदा के घर रेड
लालू यादव की सात बेटियां हैं जिनमें से तीन के घर पर ईडी की टीम ने रेड की है. इसके अलावा दो मीसा भारती और रोहिणी आचार्य हैं. वहीं राजलक्ष्मी यादव, अनुष्का यादव और धानू यादव भी हैं. चंदा यादव लालू की तीसरी बेटी हैं. इनका विवाह साल 2006 में पायलट विक्रम सिंह से हुआ था. चंदा के पति काफी समय तक एअर इंडिया से भी जुड़े रहे. चंदा ने पुणे के अच्छे कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली है. राबड़ी आवास पर पर्व त्योहार में अक्सर उनको देखा जाता है. इसके अलावा चंदा यादव सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और पिता के समर्थन में कई पोस्ट भी करती हैं.
चौथी बेटी भी करोड़ों की मालकिन
रागिनी यादव लालू की चौथी बेटी हैं. सभी बहनों में सबसे कम पढ़ी लिखी हैं, लेकिन करोड़ों की मालकिन हैं. रागिनी का विवाह साल 2012 में समाजवादी पार्टी के नेता राहुल यादव से हुआ था. किसी हादसे के कारण उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी. फिर उन्होंने एलआईसी का ऑफिस ज्वाइन किया. वहीं उनके पति राहुल यादव साल 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाए. इस दौरान ही चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक रागिनी यादव के पति राहुल के पास करीब 25 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
हेमा यादव पर प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने का आरोप
हेमा यादव लालू-राबड़ी की पांचवीं बेटी है. हेमा की शादी विनीत यादव के साथ हुई है, जो दिल्ली के राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा पर लैंड फॉर जॉब स्कैम में प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने का आरोप है. हेमा ने रांची से बीटेक की पढ़ाई की है. लालू यादव की सात बेटियां हैं जिनमें शुक्रवार को तीन बेटी ईडी और सीबीआई के रडार पर आईं हैं. इसके पहले भी साल 2022 के जुलाई में इस मामले में हेमा यादव को जांच एजेंसी ने रडार पर लिया था.
यह भी पढ़ें- VIDEO: नेहा सिंह राठौर के 'यूपी में का बा' गाने का जवाब लेकर आईं अनामिका जैन अंबर, जानें लोकगायिका को क्या कह रही?