पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने बुधवार को लगभग छह सालों बाद चुनावी सभा संबोधित की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. तारापुर में जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को उन्होंने ही मुख्यमंत्री बनाया है. उन्होंने कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन भाजपा (BJP) में नहीं जाऊंगा, लेकिन क्या हुआ? अब लालू यादव के इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है. हम ने इस बयान पर आपत्ति जताई है.
जनता ने बनाया मुख्यमंत्री
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हम (HAM) ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, " लालू यादव ने नहीं जनता ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है. बिहार की जनता ने 2005 से लेकर अब तक आरजेडी का विसर्जन कराया. लोकतंत्र में जनता ही बनाती है और वह ही विसर्जन भी करती है. बिहार की जनता को नीतीश कुमार पर भरोसा है. "
बता दें कि लालू यादव तारापुर में खूब गरजे. उन्होंने कहा, " हम नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए हैं. इस बार मौका है, उन्हें उखाड़ फेंकने का और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का. नीतीश कुमार ने जिसे अपना उम्मीदवार यहां बनाया है, वह बम कांड में अभियुक्त है. वो हमें डराता है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. इस क्षेत्र की जनता से अपील है कि 30 तारीख को लालटेन पर बटन दबाकर अरुण साह को भारी मतों से विजय बनाएं और तेजस्वी (Tejashwi Yadav) को मुख्यमंत्री बना लें, वो गरीबों का भला करेगा."
यह भी पढ़ें -
बिहार उपचुनावः तारापुर में गरजे लालू यादव, नीतीश कुमार को हमने मुख्यमंत्री बनाया