Lalu Yadav News: पटना के एक बड़े अस्पताल में लालू यादव को कराया गया भर्ती, दाएं साइड कंधे में कल हुआ था फ्रैक्चर
Lalu Yadav Admitted in Hospital: रविवार की शाम राबड़ी आवास में लालू यादव गिर गए थे. अब आज सुबह-सुबह लालू यादव को इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा है.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को पटना के बेली रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में इलाज के सोमवार की सुबह लिए भर्ती कराया गया है. लालू प्रसाद यादव रविवार की शाम राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरने के गिर गए थे. इससे उनके कमर और कंधे में चोट आई थी. लालू यादव के दाएं कंधे में माइनट फ्रैक्चर बताया गया था. अब सुबह-सुबह उन्हें एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, रविवार को गिरने के बाद लालू यादव की प्रारंभिक जांच कराई गई थी. डॉक्टर ने घर में रहने की सलाह दी थी. रात में तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद सुबह उन्हें भर्ती कराना पड़ा. कहा जा रहा है कि लालू यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव अभी साथ में ही हैं. सोमवार की सुबह शुगर लेवल बढ़ने के कारण भर्ती कराया गया है. कल रविवार से ही लालू की तबीयत खराब होने के बाद पार्टी के नेता और चाहने वालों की भीड़ लग गई. आज अस्पताल में भी कई लोग जुटे हैं.
यह भी पढ़ें- Rajiv Nagar Patna: दर्द का 'मरहम' बनकर रात में राजीव नगर पहुंचे पप्पू यादव, जमीन बचाने का 'फॉर्मूला' बताया
कैसे गिर गए थे लालू यादव?
लालू प्रसाद यादव पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. रविवार को लालू यादव दो मंजिले आवास की सीढ़ियों से उतर रहे थे. इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और पैर फिसल गया. पैर फिसलने के कारण वो गिर गए. तुरंत उन्हें उठाया गया और पटना के कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया. यहां जांच के बाद पता चला कि उनके कंधे और कमर में चोट लगी है. यहीं पता चला कि दाएं साइड कंधे में माइनर फ्रैक्चर भी है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो गंगा नदी में गिरी, नाव पर लोड की गई थी गाड़ी, 2 लोग लापता