पटना: आरजेपी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से आज शाम 4.30 बजे दिल्ली ले जाया जाएगा. उनसे पहले लालू यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज दिल्ली जाकर सारी व्यवस्था को देखेंगे. लालू यादव फिलहाल पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं. वो आईसीयू में हैं. हालांकि, डॉक्टर का कहना है कि उनकी हालत बेहतर है और स्थिर बनी हुई है.
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के जल्द ठीक होने को लेकर दुआओं का दौर जारी है. लोग अपने चहेते नेता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं, उनसे मिलने कई नेता व कार्यकर्ता पटना के पारस अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसे लेकर तेजस्वी यादव ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद का पटना के पारस अस्पताल में इलाज चल रहा है. वो ठीक हैं. तेजस्वी ने अपील की है कि कृपया लालू यादव से मिलने अस्पताल न आए. इससे अस्पताल के अन्य मरीजों को काफी परेशानी होती है और इंफेक्शन का खतरा रहता है.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल ने की RJD सुप्रीमो के लिए प्रार्थना, कहा- तबियत बिगड़ने की खबर से दुखी हूं
बीजेपी नेता ने की थी दिल्ली भेजने की मांग
इससे पहले मंगलवार की देर शाम बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बिहार सरकार से लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने की व्यवस्था करने का आग्रह किया था. सुशील मोदी ने कहा था कि राज्य सरकार को लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए. आरजेडी सुप्रीमो के हेल्थ को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि लालू प्रसाद यादव जल्द ठीक हो कर घर लौटे.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav News: प्रधानमंत्री मोदी ने लालू यादव की तबीयत का हाल जाना, अस्पताल में भर्ती हैं RJD सुप्रीमो