पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. ऐसे में उनकी पार्टी अपने अध्यक्ष के बिना ही बिहार चुनाव मैदान में उतरी है. लेकिन लालू के ट्विटर के माध्यम से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया जा रहा है. इस बार लालू यादव के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट करके अनोखे अंदाज में नीतीश पर तंज कसा गया है.


वीडियो में कुछ लोग साइकिल पर और कुछ लोग अपने सिर पर कुर्सी लेकर जा रहे हैं और वो कहते हैं कि ये कुर्सी वो सीएम नीतीश कुमार को देने जा रहे हैं. इस दौरान बेरोजगारी समेत अनेक मामलों का जिक्र भी किया जाता है.


लालू यादव ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ''पलटू राम तक ये कुर्सी पहुंचा देना. इसी कुर्सी की ख़ातिर बारम्बार उसने अपना आत्मसम्मान, स्वाभिमान, नीति, नियम, नियति, विचार, सिद्धांत और ज़मीर बेचा है.''


 





इससे पहले लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ व्यक्ति बताते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी. लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक कार्टून शेयर करते हुए नीतीश कुमार के उस बयान पर कटाक्ष किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि समुद्र तट नहीं होने के कारण बिहार में लोग उद्योग लगाने नहीं पहुंच रहे हैं.


कार्टून के साथ लालू के अंदाज में भोजपुरी भाषा में लिखा गया है, "बिहार में अब हिंद महासागर भेजल जाओ का? पंद्रह बरस के नाकामी के खाली गाल बजा के छिपाइबा? ए नीतीश! तू थक गईल बाड़ा अब जा आराम करा."


यह भी पढ़ें-


Bihar Polls: कांग्रेस उम्मीदवार मशकूर अहमद उस्मानी ने किया नामांकन, जिन्ना-विवाद से झाड़ा पल्ला