पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ही तरह उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी अपने अतरंगे और खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव कभी घुड़सवारी करते हैं, तो कभी साइकिल चलाते हैं. कभी भगवान कृष का रूप धारण करते हैं तो कभी भगवान शिव का रूप धारण कर लोगों को चौंका देते हैं.
हाल ही में उनका नया अवतार सामने आया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में तेज प्रताप पीली धोती पहने हाथों में माला लिए जाप करते दिख रहे हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में भजन की आवाज सुनाई पड़ रही है.
वहीं, वीडियो देख कर ऐसा लगता है कि वह किसी मंदिर में हैं, जहां वे कृष्ण की भक्ति में लीन हैं. 22 घण्टे पहले पोस्ट की गई तेज प्रताप के इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है. वहीं, ढेर सारे यूजर्स ने कमेंट भी किया है. मालूम हो कि यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी तेज प्रताप का भक्ति वाला अंदाज़ सामने आ चुका है.
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही शिव भक्त के अंदाज़ में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने शिव पूजन की विधि बताई थी. उन्होंने बताया था कि महादेव की पूजा के लिए शांति और एकाग्रता चाहिए. इसलिए पूजन के दौरान आरामदायक और ढीले वस्त्र का प्रयोग करना चाहिए.