Bihar News: नालंदा के गाजीपुर गांव में बुधवार (12 मार्च) को जमीन विवाद (Land Dispute) ने हिंसक रूप ले लिया. पूरी घटना राजगीर थाना इलाके की है. सरकारी जमीन पर रखी थ्रेशर मशीन हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते पूरा गांव गोलियों से दहल उठा. गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. तुरंत डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा.


गोलीबारी में घायल तीनों लोग एक ही पक्ष के बताए जा रहे हैं. घायलों की पहचान नीतीश कुमार, सियाशरण यादव और सीटू यादव के रूप में हुई है. तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पावापुरी विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. गोलीबारी की घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. 


पहले भी दोनों पक्षों में कई बार हो चुका विवाद


ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच कई बार छोटे-मोटे झगड़े हो चुके थे लेकिन इस बार मामला बहुत गंभीर हो गया. गांव वालों ने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के सुनील यादव और जख्मी पक्ष के बीच पहले से ही जमीन विवाद चल रहा था. जिस जमीन पर थ्रेशर मशीन रखी गई थी वह सरकारी जमीन बताई जा रही है. इसी जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चल गई.


गांव में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात


घटना की सूचना मिलते ही राजगीर थाने में पदस्थापित दारोगा संजीव कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे. संजीव कुमार ने बताया कि यह पूरा विवाद सरकारी जमीन को लेकर था, जिसके बाद गोलीबारी हुई. एक पक्ष से तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. गोली चलाने वाले आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी जारी है.


राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर भेजा गया और हालात पर काबू पा लिया गया है. घायलों के बयान के आधार पर जांच कर रहे हैं. गोली चलाने वाले आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद में CM नीतीश और राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस, मुख्यमंत्री बोले- 'खाली अंड-बंड…'